जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड की होगी बाजार में एंट्री, सेबी से कामकाज शुरू करने की मिली मंजूरी

Jio BlackRock Mutual Fund Approval: SEBI ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक के ज्वाइंट वेंचर जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड को अंतिम मंजूरी दे दी है। 26 मई, 2025 को लिखे गए पत्र में सेबी ने जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जारी किया। रेगुलेटर ने जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को म्यूचुअल फंड के लिए AMC के रूप में कार्य करने की मंजूरी दी

अपडेटेड May 27, 2025 पर 3:40 PM
Story continues below Advertisement
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने स्टॉक एक्सचेंजेज को बताया कि कंपनी को 26 मई को दोपहर करीब 3:15 बजे SEBI का अप्रूवल लेटर प्राप्त हुआ

Jio BlackRock Mutual Fund Approval: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India (SEBI) ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) और ब्लैकरॉक (BlackRock) के बीच बने ज्वाइंट वेंचर जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड (Jio BlackRock Mutual Fund) को अंतिम मंजूरी दे दी है। 26 मई, 2025 को लिखे गए पत्र में सेबी ने जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जारी किया। रेगुलेटर ने जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (Jio BlackRock Asset Management Private Limited) को म्यूचुअल फंड के लिए एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) के रूप में कार्य करने की भी मंजूरी प्रदान कर दी।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसे 26 मई को दोपहर करीब 3:15 बजे सेबी का अप्रूवल लेटर प्राप्त हुआ है।

यह इस वेंचर के लिए एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन है। इसकी पहली घोषणा 26 जुलाई, 2023 को की गई थी। उस समय जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक ने भारत के एसेंट मैनेजमेंट इंडस्ट्री में कारोबार करने की अपनी योजना का ऐलान किया था।


सेबी ने इससे पहले 4 अक्टूबर, 2024 को इसकी सैद्धांतिक मंजूरी दी थी।

दोनों भागीदारों ने 28 अक्टूबर, 2024 को जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड और जियो ब्लैकरॉक ट्रस्टी प्राइवेट लिमिटेड (Jio BlackRock Trustee Private Limited) के रूप में म्यूचुअल फंड ऑपरेशंस शुरू करने के लिए कंपनी का गठन किया था। म्यूचुअल फंड ऑपरेशंस रेगुलेटरी मंजूरी के अधीन है।

कंपनी ने सेबी (लिस्टिंग ऑब्लिगेशंस और डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) रेगुलेशंस, 2015 के रेगुलेशन 30 के तहत नवीनतम अपडेट के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: May 27, 2025 2:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।