Mutual Fund News: इन 10 स्मॉलकैप स्टॉक्स पर आया म्यूचुअल फंड्स का दिल, मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से
Mutual Fund News: मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड्स (MAAFs) का पैसा न सिर्फ इक्विटी में लगाया जाता है बल्कि गोल्ड एसेट क्लास में भी निवेश होता है। इस कैटेगरी का 46 फीसदी पैसा लॉर्ज, 11 फीसदी मिडकैप और 6 फीसदी स्मॉलकैप स्टॉक्स में लगा हुआ है। मिडडकैप औप स्मॉलकैप स्टॉक्स के दम पर इसने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। यहां 10 ऐसे स्मॉलकैप स्टॉक्स की डिटेल्स दी जा रही हैं जिनमें मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड्स के पैसे लगे हैं
बैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स में डेट और इक्विटी का अनुपात बाजार की परिस्थितियों के हिसाब से ऊपर-नीचे होता है।
Mutual Fund News: म्यूचुअल फंड की हाइब्रिड कैटेगरी मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड्स (MAAFs) ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इसका पैसा न सिर्फ इक्विटी में लगाया जाता है बल्कि गोल्ड एसेट क्लास में भी निवेश होता है। इसका पैसा इक्विटी, डेट, गोल्ड और सिल्वर के ईटीएफ और रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (REITs) और इंफ्रा इनवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (InvIT) में लगाया जाता है। जो एग्रेसिव हाइब्रिड फंड्स होते हैं, उसमें 65-80 फीसदी शेयरों में लगाया जाता है जबकि बैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स में डेट और इक्विटी का अनुपात बाजार की परिस्थितियों के हिसाब से ऊपर-नीचे होता है।
अब मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड्स की बात करें तो जुलाई के आंकड़ों के मुताबिक इसके तहत शेयरों में 37-71 फीसदी पैसा लगाया जाता है और हर प्रकार की कंपनियों यानी लॉर्ज से लेकर स्मॉलकैप में निवेश होता है। इस कैटेगरी का 46 फीसदी पैसा लॉर्ज, 11 फीसदी मिडकैप और 6 फीसदी स्मॉलकैप स्टॉक्स में लगा हुआ है। मिडडकैप औप स्मॉलकैप स्टॉक्स के दम पर इसने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। यहां 10 ऐसे स्मॉलकैप स्टॉक्स की डिटेल्स दी जा रही हैं जिनमें मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड्स के पैसे लगे हैं। ये आंकड़ें ACEMF के 31 जुलाई तक के डेटा के हिसाब से हैं।
RBL Bank
आरबीएल बैंक में 5 फंडों का पैसा लगा हुआ है। फिलहाल यह 227.05 रुपये के भाव पर है। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 11 जनवरी 2024 को यह एक साल के हाई 300.50 रुपये और 14 अगस्त 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 205 रुपये पर था।
Crompton Greaves Consumer Electricals
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनी क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स में 4 फंडों का पैसा लगा हुआ है। अभी यह 464.30 रुपये के भाव पर है। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 22 मार्च 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 262.10 रुपये और 22 अगस्त 2024 को यह एक साल के हाई 479.20 रुपये पर था।
PVR Inox
पीवीआर आईनॉक्स में 4 फंडों का पैसा लगा हुआ है। अभी यह 1499.10 रुपये के भाव पर है। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 8 सितंबर 2023 को यह एक साल के हाई 1,879.75 रुपये के निचले स्तर पर था और इस साल 4 जून 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 1,203.70 रुपये पर था।
Zensar Technologies
आईटी कंपनी जेनसार टेक में 4 फंडों का पैसा लगा हुआ है। अभी यह 777.65 रुपये के भाव पर है। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 26 अक्टूबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 456 रुपये और इस साल 15 जुलाई 2024 को यह एक साल के हाई 838.45 रुपये पर था।
Emami
पर्सनल प्रोडक्ट्स कंपनी इमामी में 4 फंडों का पैसा लगा हुआ है। अभी यह 819.00 रुपये के भाव पर है। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 15 मार्च 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 417.55 रुपये और 1 अगस्त 2024 को यह एक साल के हाई 847.55 रुपये पर था।
Brigade Enterprises
रियल्टी कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज में 4 फंडों का पैसा लगा हुआ है। अभी यह 1150.05 रुपये के भाव पर है। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 29 सितंबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 565.50 रुपये और इस साल 25 जून 2024 को यह एक साल के हाई 1,451.90 रुपये पर था।
Kalpataru Projects International
पावर कंपनी कल्पतरू प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल में 4 फंडों का पैसा लगा हुआ है। अभी यह 1,282.35 रुपये के भाव पर है। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 7 नवंबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 601.25 रुपये और इस साल 19 जुलाई 2024 को यह एक साल के हाई 1,427.00 रुपये पर था।
CIE Automotive India
ऑटो पार्ट्स बनाने वाली सीआईई ऑटोमोटिव इंडिया में 4 फंडों का पैसा लगा हुआ है। अभी यह 574.90 रुपये के भाव पर है। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 14 मार्च 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 401.00 रुपये और 10 जुलाई 2024 को यह एक साल के हाई 628.45 रुपये पर था।
Sanofi India
फार्मा और बॉयोटक कंपनी सनोफी इंडिया में 4 फंडों का पैसा लगा हुआ है। अभी यह 6873.95 रुपये के भाव पर है। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 5 सितंबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 4,478.10 रुपये और इस साल 19 जून 2024 को यह एक साल के हाई 7,539.60 रुपये पर था।
Multi Commodity Exchange Of India
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में 4 फंडों का पैसा लगा हुआ है। अभी यह 4895.05 रुपये के भाव पर है। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 25 अगस्त 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 1,558.40 रुपये और इस साल 23 अगस्त 2024 को यह एक साल के हाई 4,935.35 रुपये पर था।
(सभी भाव बीएसई पर हैं और मौजूदा भाव खबर लिखे जाने के समय का है।)