म्यूचुअल फंडों ने जुलाई में एक दर्जन कंपनियों में पहली बार किया निवेश, जानिए इस लिस्ट में कौन-कौन कंपनियां शामिल हैं

म्यूचुअल फंडों ने जुलाई में पहली बार जिन कंपनियों में निवेश किया, उनमें कई ऐसी कंपनियां हैं जो हाल में स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट हुई हैं। इनमें Emcure Pharmaceuticals, Bansal Industries और Akums Drugs & Pharma शामिल हैं

अपडेटेड Aug 14, 2024 पर 2:32 PM
Story continues below Advertisement
एमक्योर फार्मा के शेयर 11 जुलाई को लिस्ट हुए थे। पहले दिन ही ये शेयर 35 फीसदी प्रीमियम के साथ 1,361 रुपये पर बंद हुए थे।

म्यूचुअल फंडों के पोर्टफोलियो में जुलाई में 12 कंपनियों के शेयरों ने पहली बार जगह बनाई। इनमें कई ऐसी कंपनियां हैं, जो हाल में स्टॉक मार्केट में सूचीबद्ध हुई हैं। मार्केट्स में कई शेयरों की वैल्यूएशन बढ़ने के बाद म्यूचुअल फंड निवेश में सावधानी बरत रहे हैं। वे उन्हीं कंपनियों के शेयरों में निवेश कर रहे हैं, जिनकी वैल्यूएशन ठीक है और जिनके शेयरों में अच्छी तेजी की संभावना दिख रही है। आइए जानते हैं उन कंपनियों के बारे में जिन्होंने म्यूचुअल फंडों के पोर्टफोलियो में जगह बनाने में कामयाब रही हैं।

इन कंपनियों की लिस्टिंग हाल में हुई थी

म्यूचुअल फंडों ने जुलाई में Emcure Pharmaceuticals, Bansal Industries और Akums Drugs & Pharma जैसी कंपनियों में निवेश किया है, जिनके शेयर हाल ही में स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए है। एमक्योर फार्मा के शेयर 11 जुलाई को लिस्ट हुए थे। पहले दिन ही ये शेयर 35 फीसदी प्रीमियम के साथ 1,361 रुपये पर बंद हुए थे। बंसल वायर इंडस्ट्रीज के शेयर 10 जुलाई को लिस्ट हुए थे। ये शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले 35 फीसदी प्रीमियम पर बंद हुए थे। Akums Drugs के स्टॉक्स 7 अगस्त को लिस्ट हुए थे। इसकी लिस्टिंग 679 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 17 फीसदी प्रीमियम पर हुई थी।


सबसे ज्यादा निवेश एमक्योर फार्मा के शेयरों में

Emcure Pharma के शेयरों में म्यूचुअल फंडों ने 860 करोड़ रुपये निवेश किए हैं। उन्होंने इसके 65.9 लाख शेयर खरीदे हैं। उन्होंने बंसल वायर में 506 करोड़ रुपये और पर्ल ग्लोबल में 327 करोड़ रुपये निवेश किए। ये सभी निवेश जुलाई में किए गए। एमक्योर फार्मा के शेयरों में 19 म्यूचुअल फंडों ने निवेश किया है। बंसल वायर के शेयरों ने 11 म्यूचुअल फंडों ने निवेश किया। एमक्योर में सबसे ज्यादा निवेश निप्पॉन इंडिया ने किया। उसने 195.64 करोड़ रुपये मूल्य के 14.98 लाख शेयर खरीदे।

इन फंडों ने भी किया एमक्योर में निवेश

आदित्य बिड़ला सनलाइफ एमएफ और महिंद्रा मनुलाइफ एमएफ ने भी एमक्योर फार्मा के शेयरों में निवेश किया। आदित्य बिड़ला ने 129 करोड़ रुपये और महिंद्रा मनुलाइफ ने 91 करोड़ रुपये निवेश किया। बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने भी एमक्योर में निवेश किया। बजाज फिनसर्व ने 80 करोड़ और एचडीएफसी एमएप ने 53 करोड़ रुपये निवेश किए। एक्सिस एमएफ, आईसीआईसीआई प्रू एमएप और एसबीआई एमएफ ने करीब 39करोड़ रुपये निवेश किए।

यह भी पढ़ें: Buzzing stocks : नतीजों के बाद वोडाफोन-आइडिया में हल्की तेजी, 10% से ज्यादा टूटा पीरामल एंटरप्राइजेज, अब इनमें क्या करें?

म्यूचुअल फंडों ने इन कंपनियों के शेयर बेचें

म्यूचुअल फंडों ने जुलाई में कुछ कंपनियों के शेयरों को बेचा भी है। उन्होंने Vascon Engineering के 6 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस तरह उन्होंने इस कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी खत्म कर दी। उन्होंने बोरोसिल साइंटिफिक के 2.56 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। सियाराम सिल्क मिल्स के 2.4 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। सिलचर टेक्नोलॉजी के 0.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।