Stocks to Watch: Nifty की एक्सपायरी, Voda Idea, Bajaj Finance, और Baazar Style समेत इन शेयरों पर रखें नजर
Stocks to Watch:निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट में ग्रीन शुरुआत का संकेत मिल रहा है। आज इंट्रा-डे में वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), बाजार स्टाईल रिटेल (Baazar Style Retail), और ब्रिटानिया (Britannia) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी
एक कारोबारी दिन पहले 10 नवंबर को सेंसेक्स (Sensex) 319.07 प्वाइंट्स यानी 0.38% के उछाल के साथ 83,535.35 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 82.05 प्वाइंट्स यानी 0.32% की बढ़त के साथ 25,574.35 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: अधिकतर एशियाई मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में भी खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं। आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है तो मार्केट में तेज उठा-पटक के आसार हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो 10 नवंबर को सेंसेक्स (Sensex) 319.07 प्वाइंट्स यानी 0.38% के उछाल के साथ 83,535.35 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 82.05 प्वाइंट्स यानी 0.32% की बढ़त के साथ 25,574.35 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आ चुके हैं, कुछ के आज आएंगे, और इनके साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
बजाज फिनसर्व, टाटा पावर कंपनी, बायोकॉन, बॉश, ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस, बलरामपुर चीनी मिल्स, भारत फोर्ज, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज, एमक्योर फार्मा, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, फिनोलेक्स केबल्स, गोदरेज इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान कॉपर, एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स, रेल विकास निगम, थर्मैक्स, टोरेंट पावर, ट्रॉल्ट बायोएनर्जी, टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स और जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी
Bajaj Finance Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर बजाज फाइनेंस का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 23% बढ़कर ₹4,948 करोड़ और ब्याज से शुद्ध इनकम 22% बढ़कर ₹10,785 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान एयूएम (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) भी 24% बढ़कर ₹4.62 लाख करोड़ हो गया लेकिन ग्रास एनपीए भी 1.06% से 1.24% और नेट एनपीए 0.46% से 0.60% पर पहुंच गया।
Vodafone Idea Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर वोडाफोन आइडिया का कंसालिडेटेड लॉस ₹7,175.9 करोड़ से घटकर ₹5,524.2 करोड़ पर आ गया और इस दौरान रेवेन्यू भी 2.4% बढ़कर ₹11,194.7 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी इस दौरान 3% बढ़कर ₹4,685.1 करोड़ और मार्जिन 41.6% से 41.9% पर पहुंच गया।
Baazar Style Retail Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर बाजार स्टाइल रिटेल ₹8.9 करोड़ के कंसालिडेटेड लॉस से उबरते हुए ₹51.5 करोड़ के मुनाफे में आ गई और इस दौरान रेवेन्यू भी 71% बढ़कर ₹531.7 करोड़ पर पहुंच गया।
Bajaj Consumer Care Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर बजाज कंज्यूमर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 32.8% बढ़कर ₹42.3 करोड़ और रेवेन्यू 13.4% बढ़कर ₹265.3 करोड़ पर पहुंच गया।
Gujarat Gas Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर गुजरात गैस का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 9.4% गिरकर ₹279.8 करोड़ और रेवेन्यू 0.03% फिसलकर ₹3,780.4 करोड़ पर आ गया।
Triveni Turbine Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर त्रिवेणी टर्बाईन का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 0.3% बढ़कर ₹91.2 करोड़ और रेवेन्यू 1% बढ़कर ₹506.2 करोड़ पर पहुंच गया।
Jindal Stainless Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर जिंदल स्टेनलेस का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 32% बढ़कर ₹806.9 करोड़ और रेवेन्यू 11.4% बढ़कर ₹10,892.8 करोड़ पर पहुंच गया।
Power Mech Projects Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर पावर मेह प्रोजेक्ट्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 11.7% बढ़कर ₹74.9 करोड़ और रेवेन्यू 19.5% बढ़कर ₹1,237.9 करोड़ पर पहुंच गया।
Ather Energy Q2 (YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर वोडाफोन आइडिया का लॉस ₹197.2 करोड़ से घटकर ₹154.1 करोड़ पर आ गया और इस दौरान रेवेन्यू भी 54% बढ़कर ₹898.9 करोड़ पर पहुंच गया।
Vikran Engineering Q2 (YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर विक्रान इंजीनियरिंग का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 339.4% बढ़कर ₹9.14 करोड़ और रेवेन्यू 10.7% बढ़कर ₹176.3 करोड़ पर पहुंच गया।
Sula Vineyards Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर सुला विनेयार्ड्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 58.4% गिरकर ₹6.02 करोड़ और रेवेन्यू 1.1% फिसलकर ₹139.7 करोड़ पर आ गया।
Syrma SGS Technology Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर सिर्मा एसजीएस टेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 76.8% बढ़कर ₹64 करोड़ और रेवेन्यू 37.6% बढ़कर ₹1,145.9 करोड़ पर पहुंच गया।
Doms Industries Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर डोम्स इंडस्ट्रीज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 13.5% बढ़कर ₹58.3 करोड़ और रेवेन्यू 24% बढ़कर ₹567.9 करोड़ पर पहुंच गया।
HEG Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर एचईजी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 74.2% बढ़कर ₹143.3 करोड़ और रेवेन्यू 23.2% बढ़कर ₹699.2 करोड़ पर पहुंच गया।
Housing & Urban Development Corporation Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर हुडको का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 3.1% बढ़कर ₹709.8 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम 31.7% बढ़कर ₹1,050.4 करोड़ पर पहुंच गया।
Stocks to Watch: आज इन शेयरों पर भी रहेगी नजर
Tata Motors
टाटा मोटर्स (पूर्व नाम टीएमएल कॉमर्शियल वेईकल्स) की बीएसई और एनएसई पर 12 नवंबर को लिस्टिंग है।
Alkem Laboratories
जर्मनी की हेल्थ अथॉरिटी ने एल्केल लैब की बद्दी में स्थित मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की 4-10 नवंबर के बीच जांच की और इसमें कोई बड़ा ऑब्जर्वेशन सामने नहीं आया।
Britannia Industries
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के सीएमडी वरुण बेरी ने 10 नवंबर से इस्तीफा दे दिया। बोर्ड ने 15 नवंबर से उनकी जगह रक्षित हर्गेव (Rakshit Hargave) को कंपनी की कमान सौंपी है और तब तक अंतरिम तौर पर यह काम एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीएफओ एन वेंकटरमण संभालेंगे।
Dr Reddy’s Laboratories
डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के ग्लोबल हेड (बॉयोलॉजिक्स) जयंत श्रीधर ने नए मौकों की तलाश में इस्तीफा दे दिया है जोकि 31 जनवरी, 2026 से प्रभावी होगा।
Glenmark Pharmaceuticals
चीन के नेशनल मेडिकल प्रोडक्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन (NMPA) ने ग्लेनमार्क फार्मा के रयालट्रिस (Ryaltris) कंपाउंड नसल स्प्रे (जीएसपी 301 एनएस) को मंजूरी दे दी है। इसका इस्तेमाल बच्चों में एलर्जिक राइनाइटिस (AR) के इलाज में होता है।
ब्लॉक डील्स
Kaynes Technology India
गोल्डमैन सैक्स बैंक यूरोप एसई-ओडीआई ने कीन्स के 67,702 इक्विटी शेयर (0.1% पेड-अप इक्विटी) ₹6,498 प्रति शेयर की दर से ₹44 करोड़ में बेचे हैं। वहीं इसी भाव पर ब्लूपर्ल मैप I एलपी ने 65,241 इक्विटी शेयर ₹42.4 करोड़ और कडेंसा मास्टर फंड ने 2,461 इक्विटी शेयर ₹1.6 करोड़ में खरीदा है।
बल्क डील्स
AAA Technologies
नॉटिलस प्राइवेट कैपिटल ने प्रमोटर अंजय रतनलाल अग्रवाल से एएए टेक्नोलॉजीज में ₹89.7 प्रति शेयर की दर से अतिरिक्त 2.88% हिस्सेदारी (3.7 लाख शेयर) ₹3.3 करोड़ में खरीदी है। इस तिमाही में प्रमोटर अंजय रतनलाल अग्रवाल ने 7.79% हिस्सेदारी बेची है, जबकि अंजय समेत अन्य प्रमोटरों ने अक्टूबर की शुरुआत से एएए टेक्नोलॉजीज में कुल 19.92% हिस्सेदारी बेची है। सितंबर 2025 तक प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग 63.93% थी।
एक्स-डेट
आज एस्ट्रल, शैलेट होटल्स, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, इंडियन मेटल्स एंड फेरो अलॉयज, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, सारेगामा इंडिया, सियाराम सिल्क मिल्स, और स्टीललकास्ट के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।