Get App

निफ्टी मोमेंटम इंडेक्स में शामिल इन 8 PSU स्टॉक्स में म्यूचुअल फंड भी कर रहे जोरदार खरीदारी, आइए डालते हैं इन पर एक नजर

हाल के दिनों में म्यूचुअल फंडों ने भी PSU कंपनियों के स्टॉक में अपना निवेश तेजी से बढ़ाया है। म्यूचुअल फंडों ने इन 8 पीएसयू मोमेंटम स्टॉक्स में भी जमकर खऱीदारी की है। आइए डालते हैं इन पर एक नजर

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2022 पर 3:09 PM
निफ्टी मोमेंटम इंडेक्स में शामिल इन 8 PSU स्टॉक्स में म्यूचुअल फंड भी कर रहे जोरदार खरीदारी, आइए डालते हैं इन पर एक नजर
इकोनॉमी में सुधार के साथ ही निवेशक अब तमाम पीएसयू कंपनियों के शेयरों के लिए लाइन लगाए खड़े नजर आ रहे हैं। ऐसे में 8 सरकारी कंपनियों के स्टॉक को Nifty200 momentum 30 index में शामिल किया गया है

एग्रेसिव इन्वेस्टरों की सबसे पसंदीदा रणनीति में मोमेंटम स्टॉक में निवेश की रणनीति भी शामिल है। फंडामेंटल इन्वेस्टमेंट में आपको कंपनी के मुनाफे और बिक्री में बढ़ोतरी पर नजर रखनी पड़ती है। वहीं मोमेंटम स्ट्रैटजी में ऐसे स्टॉक्स पर दांव लगाया जाता है जो तेजी में हों। इनमें जैसे ही गिरावट की शुरुआत होती है वैसे ही मोमेंटम इन्वेस्टर इनसे निकलना शुरु कर देते हैं। इस नजरिए से देखें तो बहुत लंबे समय तक सरकारी कंपनियों के स्टॉक मोमेंटम स्टॉक की श्रेणी में नहीं आते थे लेकिन हाल के दिनों में देश की इकोनॉमी में सुधार और सरकार की तरफ सरकारी कंपनियों में सुधार के लिए उठाए गए कदमों के चलते तमाम पीएसयू स्टॉक्स मोमेंटम स्टॉक की श्रेणी में आ गए हैं।

इकोनॉमी में सुधार के साथ ही निवेशक अब तमाम  पीएसयू कंपनियों के शेयरों के लिए लाइन लगाए खड़े नजर आ रहे हैं। ऐसे में 8 सरकारी कंपनियों के स्टॉक को Nifty200 momentum 30 index में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि यह इंडेक्स 30 हाई मोमेंटम स्टॉक के प्रदर्शन को ट्रैक करता है। ये स्टॉक लॉर्जकैप और मिडकैप सेक्टर से संबंधित हैं। इन स्टॉक्स का चयन इनके 6 से 12 महीने के प्राइस परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाता है।

रॉयल एनफील्ड की पैरेंट कंपनी आयशर मोटर्स 1 लाख करोड़ रुपए मार्केट कैप क्लब में हुई शामिल

हाल के दिनों में म्यूचुअल फंडों ने भी PSU कंपनियों के स्टॉक में अपना निवेश तेजी से बढ़ाया है। म्यूचुअल फंडों ने इन 8 पीएसयू मोमेंटम स्टॉक्स में भी जमकर खऱीदारी की है। आइए डालते हैं इन पर एक नजर।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें