संदीप टंडन के मालिकाना हक वाले क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) के खिलाफ मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने फ्रंट-रनिंग के संदेह में कार्रवाई की है। SEBI ने कंपनी के के मुंबई मुख्यालय और हैदराबाद ऑफिसो में तलाशी और जब्ती अभियान चलया। जांच में क्वांट के डीलरों और सहयोगियों से पूछताछ की गई है, और कथित फ्रंट-रनिंग गतिविधियों से 20 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है।