JanNivesh SIP scheme: एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने जननिवेश एसआईपी (JanNivesh SIP) स्कीम लॉन्च की है, जिसका मकसद छोटे स्तर पर सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIPs) लॉन्च करना है, जो 250 रुपये से शुरू होगा। इस मौके पर सेबी की चेयरपर्सन माधुबी पुरी बुच ने कहा कि 250 रुपये का SIP उनका बेहद खास सपना रहा है। एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) को एसबीआई बैंक के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया गया है। बुच का यह भी कहना था कि इस तरह के निवेश लाखों भारतीय परिवारों के लिए संपत्ति के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
