₹48 लाख करोड़ की Mutual Fund इंडस्ट्री में एक और प्लेयर की एंट्री! SEBI से मिली 'शुरुआती' मंजूरी

Mutual Fund News: म्युचुअल फंड का दायरा और बढ़ता जा रहा है। 48 लाख करोड़ रुपये की इस इंडस्ट्री में कंपनियों की भी दिलचस्पी बढ़ रही है और धड़ाधड़ सेबी के पास आवेदन कर रही हैं। इसी कड़ी में अब पोर्टफोलियो मैनेजमेंट कंपनी यूनीफाई कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड भी म्युचुअल फंड बिजनेस में एंट्री कर रही है। इसे SEBI से इन-प्रिंसिपल यानी प्रोविजिनल मंजूरी मिल चुकी है

अपडेटेड Nov 21, 2023 पर 9:55 AM
Story continues below Advertisement
भारतीय म्युचुअल फंड इंडस्ट्री करीब 48 लाख करोड़ रुपये की है और इसमें पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस (PMS) तेजी से आ रही हैं।

Mutual Fund News: म्युचुअल फंड का दायरा और बढ़ता जा रहा है। 48 लाख करोड़ रुपये की इस इंडस्ट्री में कंपनियों की भी दिलचस्पी बढ़ रही है और धड़ाधड़ सेबी के पास आवेदन कर रही हैं। इसी कड़ी में अब पोर्टफोलियो मैनेजमेंट कंपनी यूनीफाई कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड भी म्युचुअल फंड बिजनेस में एंट्री कर रही है। इसे बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से इन-प्रिंसिपल यानी प्रोविजिनल मंजूरी मिल चुकी है। सेबी की वेबसाइट पर 30 सितंबर 2023 तक के म्युचुअल फंड एप्लीकेशंस के स्टेटस के मुताबिक यूनीफाई ने 31 दिसंबर 2020 को म्युचुअल फंड के लाइसेंस के लिए आवेदन किया था।

2001 में बनी थी Unifi Capital

वर्ष 2001 में बनी चेन्नई की यूनीफाई कैपिचल लॉन-ओनली इंडिया सेंट्रिक फंड मैनेजर है। देश के 22 राज्यों में करीब 10 हजार पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) और अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फंड्स (AIF) क्लाइंट्स के दम पर इसका एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 20,400 करोड़ रुपये का है। यूनीफाई कैपिटल के फाउंडर, एमडी और चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर के शरत रेड्डी का कहना है कि म्युचुअल फंड निवेशकों को अलग-अलग तरीके की स्ट्रैटेजी वाले निवेश विकल्प मुहैया कराया जाएगा।


Hot Stocks: 3 हफ्ते में ही 16% रिटर्न, इन तीन शेयरों से धांसू कमाई का मौका

₹48 लाख करोड़ की है भारतीय म्युचुअल फंड इंडस्ट्री

भारतीय म्युचुअल फंड इंडस्ट्री करीब 48 लाख करोड़ रुपये की है और इसमें पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस (PMS) तेजी से आ रही हैं। बजाज फिनसर्व म्युचुअल फंड ने अब तक पांच फंड लॉन्च किए हैं, जबकि हेलिओस MF और जीरोधा फंड हाउस ने दो-दो स्कीमें लॉन्च की हैं। सितंबर में केनेथ एंड्रेड की PMS ओल्ड ब्रिज कैपिटल मैनेजमेंट को म्युचुअल फंड कारोबार के लिए सेबी से अंतिम मंजूरी मिली। एंड्रेड 2005 से 2015 के दौरान 10 वर्षों तक IDFC म्युचुअल फंड में निवेश प्रमुख थे।

इसके अलावा अगस्त में एक पीएमएस हेलिओस कैपिटल मैनेजमेंट (Helios Capital Management) को भी सेबी से अंतिम मंजूरी मिल गई थी। हेलिओस कैपिटल के संस्थापक समीर अरोड़ा 1993 से 1998 तक एलायंस कैपिटल म्यूचुअल फंड के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर थे। एमके ग्लोबल और एंजेल वन को भी म्युचुअल फंड कारोबार शुरू करने के लिए सेबी से सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Nov 21, 2023 9:55 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।