Hot Stocks: सेंसेक्स और निफ्टी 50 (Nifty 50), दोनों मंगलवार 21 नवंबर को ग्रीन जोन में हैं। पिछले हफ्ते निफ्टी ने 15 सितंबर और 17 अक्टूबर के हाई को जोड़ने वाली नीचे जारी रही लाइन को ब्रेक किया। इसके अलावा यह 5,11 और 20 दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर है जिससे शॉर्ट टर्म में रुझान पॉजिटिव दिख रहा है। ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर डेरिवेटिव एंड टेक्निकल एनालिस्ट नंदीश शाह के मुताबिक डाउनसाइड इसे 19,500-19,600 लेवल पर तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है तो ऐसे में ट्रेडर्स क्लोजिंग बेसिस पर 19500 के स्टॉप लॉस पर लॉन्ग पोजिशन ले सकते हैं।
वहीं अपसाइड बात करें तो अगर यह 19850-19900 का लेवल पार करता है तो यह 20,222 के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच सकता है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अगले 3-4 हफ्ते में ओरिएंट सीमेंट (Orient Cement), IRFC और फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) में निवेश कर शानदार मुनाफा हासिल कर सकते हैं।
IRFC: मौजूदा भाव- ₹76.08; स्टॉप लॉस-₹69; टारगेट- ₹84-₹88; रिटर्न- 16%
12 सितंबर से 17 अक्टूबर को जोड़ते हुए जो लाइन नीचे की तरफ जा रही थी, IRFC के शेयर ने उसे ब्रेक कर दिया है। शॉर्ट और लॉन्ग टर्म के सभी अहम मूविंग एवरेजेज से यह ऊपर है जिससे पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। 11 दिनों के RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) और 10 दिनों के MFI (मनी फ्लो इंडेक्स) ऊपर की तरफ चढ़ रहे हैं और डेली चार्ट पर 50 के ऊपर हैं जिससे शेयर मजबूत दिख रहा है। इसके अलावा DI (डायरेक्शनल इंडिकेटर) निगेटिव जोन के ऊपर और ADX (एवरेज डायरेक्शनल इंडेक्स) लाइन भी ऊपर की तरफ बढ़ने लगा है जिससे आने वाले दिनों में इसमें तेजी के संकेत मिल रहे हैं।
Orient Cement: मौजूदा भाव- ₹233.10; स्टॉप लॉस- ₹216; टारगेट- ₹251-₹260; रिटर्न- 12%
वीकली लाइन चार्ट पर इस शेयर ब्रेक आउट किया है और रिकॉर्ड हाई लेवल पर बंद हुआ है। वीकली चार्ट पर यह बुलिश हायर टॉप हायर बॉटम बना रहा है। मोमेंटम इंडिकेटिर्स और ऑस्किलेटर्स से भी मजबूत संकेत मिल रहे हैं।
Fortis Healthcare: मौजूदा भाव- ₹360.70; स्टॉप लॉस-₹330; टारगेट- ₹395-₹415; रिटर्न- 15%
डेली टार्ट पर फोर्टिस हेल्थकेयर ने 31 जुलाई से 28 सितंबर को जोड़ने वाली नीचे की तरफ झुकी हुई यानी डाउनवार्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन को ब्रेक कर दिया है। वीकली और मंथली चार्ट पर इसने हाई वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट किया है। शॉर्ट से मीडियम टर्म चार्ट पर एक सेक्टर के रूप में हॉस्पिटल भी मजबूत दिख रहा है।
(नोट: मौजूदा भाव BSE पर 20 नवंबर का क्लोजिंग प्राइस है।)
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।