Credit Cards

BSE के इन इंडेक्स में बड़े बदलाव का ऐलान; S&P BSE 100 में शामिल होंगे Yes Bank, IDFC First Bank

BSE rejig: इंडेक्स में बदलाव का शेयरों की चाल पर असर पड़ता है। अब S&P BSE 100 इंडेक्स में बदलाव होने जा रहा है तो ऐसे में अपनी निवेश की स्ट्रैटेजी उस हिसाब से तैयार करने के लिए जरूरी हो जाता है यह जानना कि किन शेयरों को शामिल किया जा रहा है तो किसे निकाला जा रहा है। जानिए BSE 100 में कौन शामिल हो रहा है और कौन बाहर

अपडेटेड Nov 20, 2023 पर 4:46 PM
Story continues below Advertisement
S&P BSE 100, S&P BSE SENSEX 50 और S&P BSE SENSEX Next 50 के ढांचे में बदलाव किया जाएगा। ये बदलाव अगले महीने 18 दिसंबर से प्रभावी होंगे।

BSE Rejig: इंडेक्स में बदलाव का शेयरों की चाल पर असर पड़ता है। अब S&P BSE 100 इंडेक्स में बदलाव होने जा रहा है तो ऐसे में अपनी निवेश की स्ट्रैटेजी उस हिसाब से तैयार करने के लिए जरूरी हो जाता है यह जानना कि किन शेयरों को शामिल किया जा रहा है तो किसे निकाला जा रहा है। S&P BSE 100 इंडेक्स में यस बैंक (Yes Bank), टीवीएस मोटर, IDFC First Bank समेत कुछ शेयर शामिल होने वाले हैं तो बंधन बैंक, एसीसी, वोल्टास समेत छह शेयरों को बाहर किया जा रहा है। 17 नवंबर को S&P डाऊ जोन्स और BSE के पार्टनरशिप में एशिया इंडेक्स प्राइवेट ने इसका ऐलान किया। इसके तहत S&P BSE 100, S&P BSE SENSEX 50 और S&P BSE SENSEX Next 50 के ढांचे में बदलाव किया जाएगा। ये बदलाव अगले महीने 18 दिसंबर से प्रभावी होंगे।

S&P BSE 100 में क्या हो रहे बदलाव

ऐलान के मुताबिक S&P BSE 100 से टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi), अदाणी पावर (Adani Power), वोल्टास (Voltas), बंधन बैंक (Bandhan Bank), एमफेसिस (Mphasis), क्राम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स (Crompton Greaves Consumer Electricals) और एसीसी (ACC) को बाहर किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ इसमें टीवीएस मोटर (TVS Motor), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics), पावर फाइनेंस कॉर्प (Power Finance Corp), यस बैंक (Yes Bank), एपीएल एपोलो ट्यूब्स (APL Apollo Tubes), पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक इसमें शामिल होंगे।


Tata Tech IPO में पैसे लगाएं या नहीं? ब्रोकरेज का ये है रुझान

BSE Sensex 50 और Sensex Next 50 में क्या हो रहे बदलाव

अब अगर BSE Sensex 50 की बात करें तो इसमें यूपीएल और डाबर इंडिया (Dabur India) की जगह एलटीमाइंडट्री (LTIMindtree) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को रखा जाएगा। वहीं S&P BSE Sensex Next 50 इंडेक्स की बात करें तो इसमें से वोल्टास, टाटा एलेक्सी, क्रॉम्पटन ग्रीव्स, कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स, बंधन बैंक, एसीसी, एमफेसिस, एलटीमाइंडट्री, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और अदाणी पावर को बाहर किया जा रहा है। इनकी जगह टीवीएस मोटर कंपनी, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, डाबर इंडिया. एपीएल अपोलो ट्यूब्स, IDFC फर्स्ट बैंक, यस बैंक और यूपीएल को शामिल किया जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।