Natco Pharma Share Price: चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही की कमजोर नतीजों के बाद शुक्रवार को NATCO फार्मा के शेयर के भाव में 10 प्रतिशत की गिरावट नजर आई। एक दिन पहले गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 20 प्रतिशत की गिरावट आई थी। दिसंबर तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफे में 37.75 प्रतिशत की गिरावट की सूचना देने के बाद शुक्रवार सुबह लगभग 10:40 बजे स्टॉक एनएसई पर 10.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 875.50 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। इससे एक दिन पहले गुरुवार 13 फरवरी को बीएसई पर स्टॉक 19.99 प्रतिशत गिरकर 973.40 रुपये पर बंद हुआ था। इंट्रा-डे में यह 973.35 रुपये की लोअर सर्किट लिमिट तक पहुंच गया। एनएसई पर यह 19.99 प्रतिशत टूटकर 975.05 रुपये पर पहुंच गया, जो इसकी लोअर सर्किट लिमिट है।
14 फरवरी को एनएसई पर कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन दो दिनों में लगभग 6,000 करोड़ रुपये कम होकर 15,722.26 करोड़ रुपये हो गया। ट्रेडेड वॉल्यूम के संदर्भ में, दिन के दौरान एनएसई पर कंपनी के 44.90 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।
घरेलू ब्रोकरेज Dolat Capital के विश्लेषकों ने कहा, "नैटको को Revlimid के अलावा बेस बिजनेस ग्रोथ में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। सभी सेगमेंट में ग्रोथ अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं है, जिसके कारण रेवलिमिड जैसे मुख्य मार्जिन में भी महत्वपूर्ण गिरावट आई है।"
"FY26 की बिक्री वृद्धि Revlimid प्राइस में गिरावट पर निर्भर करेगी। कंपनी को उम्मीद है कि FY27 के नतीजों में उल्लेखनीय गिरावट होने की आशंका है। इसकी वजह ये है कि पेटेंट एक्सपायरी के बाद रेवलिमिड की बिक्री में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है।"
12 फरवरी को NATCO फार्मा ने दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफे में 37.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 132.4 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। कंपनी का मुनाफा फॉर्मूलेशन निर्यात में गिरावट के कारण प्रभावित हुआ। NATCO फार्मा ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष की दिसंबर तिमाही में 212.7 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा कमाया था।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)