Naveen Kulkarni Multibagger Stock Picks: बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए कहा कि Axis Securities के CIO नवीन कुलकर्णी का कहना है मौजूदा समय में बाजार जिस लेवल पर कामकाज कर रहा है और बीते 2 तिमाहियों में जिस तरह की चुनौतियां देखने को मिली है वो पूरी तरह से खत्म होती नजर आ रही है। जिसके चलते आगे चलकर Q3 और Q4 तिमाही के नतीजे अच्छे रहने की उम्मीद है। जिसके चलते बाजार में एक्यूमलेट करने का ये सही समय है। फरवरी-मार्च में बाजार में फिर से अच्छी मोमेंटम देखने को मिलेगी और बाजार नया हाई लगाता दिखाई देगा।
बैंकिंग शेयरों के वैल्यूएशन बेहतर
उन्होंने आगे कहा कि बैंकिंग सेक्टर में मौजूदा क्वाटंर्स में क्रेडिट ग्रोथ को लेकर चुनौतियां जरुर रही है लेकिन इस सेक्टर के वैल्यूएशन काफी रीजनेबल दिखाई दे रहे है। लिक्विडिटी में सुधार और क्रेडिट ग्रोथ में चुनौतियां जैसे-जैसे कम होगी वैसे ही बैंकिंग सेक्टर अच्छा करेंगे। साथ ही छोटे बैंको में भी अच्छी तेजी दिखने को मिलेगी।
टेलीकॉम सेक्टर में आगे अच्छी ग्रोथ संभव
टेलीकॉम सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगले साल टेलीकॉम टैरिफ बढ़ने की उम्मीद है। टेलीकॉम एक ऐसा सेक्टर है जहां पर कैश फ्लो और अर्निंग की विजिबिलिटी बनती दिखाई दे रही है। टेलीकॉम सेक्टर में आगे अच्छी ग्रोथ दिख रही है। उन्होंने आगे कहा कि भारती एयरटेल के शेयर में हमारी पोजिशन है। भारती एयरटेल में आगे जाकर केवल की ग्रोथ की समस्या हल नहीं हो रही बल्कि इसके कैश फ्लो में सुधार भी देखने को मिलेगा। आगे चलकर कंपनी के कैपेक्स में सुधार देखने को मिल सकता है। टेलीकॉम सेक्टर में भारती एयरटेल एक अच्छा प्लेयर बनता दिखाई देगा।
एफएमसीजी में ग्रोथ बेहतर होने की उम्मीद
एफएमसीजी सेक्टर पर बात करते हुए नवीन कुलकर्णी ने कहा कि एफएमसीजी सेक्टर में ग्रोथ को लेकर समस्या है जो आगे भी कुछ समय के लिए रह सकती है। लेकिन सरकार की योजनाओं की तरफ देखें तो इस कंज्मशन का ग्रोथ आने की संभावनाएं भी लग रही है लेकिन ये कब तक आएगा ये कहना थोड़ा मुश्किल है। इस समय इस थीम का बेस काफी रीजनेबल हो गया है। 2025 के लिए एफएमसीजी सेक्टर में ग्रोथ आने की संभावना नजर आ रही है। इस सेक्टर के वैल्यूएशन रीजनेबल लग रहे है। आगे चलकर एफएमसीजी में ग्रोथ बेहतर होने की उम्मीद है। लिहाजा इस सेक्टर में निवेश किया जा सकता है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।