NAVIN FLUORINE share price: शेयर बाजार में आज केमिकल सेक्टर में कमजोरी नजर आ रही है। केमिकल शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। नवीन फ्लोरीन (NAVIN FLOURINE) के शेयर में 6% की तेज गिरावट नजर आई है। वहीं आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) का स्टॉक 4% से ज्यादा फिसल गया है। यूपीएल (UPL) और अतुल (Atul) के शेयर भी 2 से 3% तक गिर गये। NAVIN FLOURINE का शेयर एनएसई पर दोपहर 2.45 बजे के दौरान 205 रुपये टूटकर 3617.35 रुपये के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आया। वही आरती इंडस्ट्रीज का शेयर 28 रुपये टूटकर 600.90 रुपये के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया।