Get App

Lupin share price : जेफरीज के बुलिश नजरिए ने स्टॉक में भरा जोश, 2.5% भागा शेयर

Lupin share price : ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के बायोसिमलर बिजनेस में तेज ग्रोथ संभव है। आगे स्पेशियलिटी इंवेस्टमेंट भी जारी रहेंगे। वित्त वर्ष 2030 तक कॉम्प्लेक्स जेनरिक और स्पेशियलिटी से 70 फीसदी आय संभव है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 1:05 PM
Lupin share price : जेफरीज के बुलिश नजरिए ने स्टॉक में भरा जोश, 2.5% भागा शेयर
जेफरीज इस स्टॉक पर बुलिश है उसका कहना है कि कंपनी का वित्त वर्ष 2027 तक US से 1 डॉलर रेवेन्यू हासिल करने का लक्ष्य है

Pharma stocks :  25 नवंबर को पूरे फार्मा पैक में तेजी देखने को मिल रही है। इसके चलते निफ्टी फार्मा इंडेक्स हरे निशान पर आ गया और तीन सेशन की गिरावट का सिलसिला टूट गया है। जेफरीज के बुलिश ब्रोकरेज नोट पर ल्यूपिन के शेयर इंडेक्स में सबसे ज़्यादा बढ़त वाले शेयर रहे। दोपहर 12.05 बजे के आसपास फार्मा इंडेक्स 0.74 प्रतिशत बढ़कर लगभग 22,660 के करीब दिख रहा था।

ल्यूपिन पर जेफरीज की राय

ल्यूपिन में आज 2 फीसदी की तेजी बनी हुई है। जेफरीज के बुलिश नजरिए ने स्टॉक में जोश भर दिया है। फिलहाल 12.15 बजे के आसपास ये शेयर 49.20 रुपए यानी 2.46 फीसदी की तेजी के साथ 2048 रुपए के आसपास नजर आ रहा था। आज का इसका दिन का हाई 2,049.80 रुपए है। जेफरीज इस स्टॉक पर बुलिश उसका कहना है कि कंपनी का वित्त वर्ष 2027 तक US से 1 डॉलर रेवेन्यू हासिल करने का लक्ष्य है। वित्त वर्ष 2027 तक US से 24-25 फीसदी EBITDA का टारगेट है।

कंपनी के बायोसिमलर बिजनेस में तेज ग्रोथ संभव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें