Income Tax Refund: इस साल कई टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) रिफंड मिलने में उम्मीद से ज्यादा समय लग रहा है। यही कारण है कि ज्यादातर टैक्सपेयर्स परेशान है। काफी टैक्सपेयर्स का कहना है कि जुलाई मे ही आईटीआर सबमिट करने के बावजूद उनका इनकम टैक्स रिफंड नवंबर तक नहीं आया है। हालांकि, इसके लिए इनकम टैक्स विभाग पहले ही कह चुका है कि वेरिफिकेशन में दिक्कतें, प्रोसेसिंग में देरी और बैंक डिटेल्स में गड़बड़ी के कारण टैक्सपेयर्स को रिफंड मिलने में देरी हो रही है। ऐसे में अगर आपका रिफंड अभी तक नहीं आया है, तो सबसे आसान तरीका है कि आप अपने PAN कार्ड की मदद से ऑनलाइन रिफंड स्टेटस चेक करें। इससे टैक्सपेयर्स को यह समझने में आसानी होती है कि रिफंड कहां अटका है और आगे क्या करना चाहिए।
