Get App

Income Tax Refund: क्यों अटक रहा है इनकम टैक्स रिफंड? अपने PAN से चेक करें स्टेटस, जानिये स्टेप बाय स्टेप तरीका

Income Tax Refund: इस साल कई टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) रिफंड मिलने में उम्मीद से ज्यादा समय लग रहा है। यही कारण है कि ज्यादातर टैक्सपेयर्स परेशान है। काफी टैक्सपेयर्स का कहना है कि जुलाई मे ही आईटीआर सबमिट करने के बावजूद उनका इनकम टैक्स रिफंड नवंबर तक नहीं आया है

Sheetalअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 12:38 PM
Income Tax Refund: क्यों अटक रहा है इनकम टैक्स रिफंड? अपने PAN से चेक करें स्टेटस, जानिये स्टेप बाय स्टेप तरीका
Income Tax Refund: इस साल कई टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) रिफंड मिलने में उम्मीद से ज्यादा समय लग रहा है।

Income Tax Refund: इस साल कई टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) रिफंड मिलने में उम्मीद से ज्यादा समय लग रहा है। यही कारण है कि ज्यादातर टैक्सपेयर्स परेशान है। काफी टैक्सपेयर्स का कहना है कि जुलाई मे ही आईटीआर सबमिट करने के बावजूद उनका इनकम टैक्स रिफंड नवंबर तक नहीं आया है। हालांकि, इसके लिए इनकम टैक्स विभाग पहले ही कह चुका है कि वेरिफिकेशन में दिक्कतें, प्रोसेसिंग में देरी और बैंक डिटेल्स में गड़बड़ी के कारण टैक्सपेयर्स को रिफंड मिलने में देरी हो रही है। ऐसे में अगर आपका रिफंड अभी तक नहीं आया है, तो सबसे आसान तरीका है कि आप अपने PAN कार्ड की मदद से ऑनलाइन रिफंड स्टेटस चेक करें। इससे टैक्सपेयर्स को यह समझने में आसानी होती है कि रिफंड कहां अटका है और आगे क्या करना चाहिए।

कब मिलता है इनकम टैक्स रिफंड?

टैक्सपेयर्स को तब रिफंड मिलना शुरू होता है, जब इनकम टैक्स विभाग यह पाता है कि आपने साल भर में जितना टैक्स भरा, वह आपकी असल टैक्स देनदारी से ज्यादा था। यह स्थिति अक्सर तब बनती है जब TDS या TCS जरूरत से ज्यादा काट लिया गया हो। एडवांस टैक्स ज्यादा भर दिया गया हो। या रिटर्न भरते समय डिडक्शन और छूटों के बाद टैक्स कम निकल रहा हो। ऐसे मामलों में एक्स्ट्रा अमाउंट टैक्सपेयर को वापस कर दिया जाता है।

क्यों हो रही है रिफंड में देरी?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें