Credit Cards

RITES को SAIL से मिला 70 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर, जानिए डिटेल

SAIL के स्वामित्व वाले भिलाई स्टील प्लांट ने RITES को WDS6 लोकोमोटिव्स की मरम्मत के लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट सौंपा है। यह कार्य "R3Y/R6Y रिपेयर ऑफ WDS6 लोकोमोटिव्स" प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा। यह कॉन्ट्रैक्ट ₹69.78 करोड़ (जीएसटी को छोड़कर) का है

अपडेटेड Jan 02, 2025 पर 10:23 PM
Story continues below Advertisement
नवरत्न कंपनी राइट्स लिमिटेड को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) से एक नया ऑर्डर मिला है।

RITES Share price: नवरत्न कंपनी राइट्स लिमिटेड को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) से एक नया ऑर्डर मिला है। रेलवे सेक्टर की इस कंपनी ने आज 2 जनवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। इस खबर के बीच आज कंपनी के शेयरों में 0.78 फीसदी की गिरावट आई और यह स्टॉक BSE पर 292.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 14,079 करोड़ रुपये है। इसका 52-वीक हाई 413.08 रुपये और 52-वीक लो 249.93 रुपये है। पिछले एक साल में इस शेयर ने करीब 17 फीसदी का रिटर्न दिया है।

RITES को मिले ऑर्डर से जुड़ी डिटेल

सेल के स्वामित्व वाले भिलाई स्टील प्लांट ने RITES को WDS6 लोकोमोटिव्स की मरम्मत के लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट सौंपा है। यह कार्य "R3Y/R6Y रिपेयर ऑफ WDS6 लोकोमोटिव्स" प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा। यह कॉन्ट्रैक्ट ₹69.78 करोड़ (जीएसटी को छोड़कर) का है, जो कि तीन साल तक चलेगा और इसके तहत कई इंजनों की व्यापक मरम्मत और रखरखाव किया जाएगा।


RITES ने हाल ही में एक और अहम प्रोजेक्ट हासिल करने की घोषणा की है। 1 जनवरी 2024 को RITES ने खुलासा किया कि उसने गुयाना, दक्षिण अमेरिका में पल्मायरा से मोल्सन क्रीक हाइवे की अपग्रेडिंग के लिए $9.7 मिलियन का ऑर्डर प्राप्त किया है। इस प्रोजेक्ट के पांच साल में पूरा होने की उम्मीद है, जिसमें 36 महीने का प्री-कंस्ट्रक्शन और कंस्ट्रक्शन फेज, उसके बाद 24 महीने का पोस्ट-कंस्ट्रक्शन पीरियड शामिल है।

RITES का कारोबार और फाइनेंशियल

RITES की स्थापना 1974 में की गई थी। कंपनी इंजीनियरिंग और कंसल्टेंसी सर्विसेज प्रोवाइड करती है। अक्टूबर 2023 में कंपनी को नवरत्न का दर्जा दिया गया, जो एक अहम उपलब्धि है जिसने इसकी ऑपरेशनल ऑटोनॉमी और वित्तीय क्षमताओं को बढ़ाया है। इस स्टेटस के साथ RITES केंद्र सरकार की मंजूरी के बिना स्वतंत्र रूप से ₹1000 करोड़ तक का निवेश कर सकती है, जिससे फर्म बड़ी और अधिक जटिल प्रोजेक्ट्स को शुरू करने में सक्षम होगी।

RITES ने Q2 FY24 में ₹82.5 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹110.2 करोड़ की तुलना में 25% की गिरावट है। तिमाही के दौरान रेवेन्यू भी 7.1 फीसदी घटकर ₹541 करोड़ रह गया, जो सालाना ₹582.4 करोड़ से कम है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।