Nazara Tech Share Price: गेमिंग और डिजिटल एंटरटेनमेंट कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 28 फीसदी की गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म CLSA ने एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने नजारा टेक के शेयरों को 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग दी है और शेयर का टारगेट प्राइस 665 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह इसके सोमवार 17 फरवरी के बंद भाव से करीब 28.2% गिरावट का अनुमान है।
CLSA का कहना है कि कंपनी की तीसरी तिमाही के दौरान रेवेन्यू में बढ़ोतरी मुख्य रूप से अधिग्रहण के कारण हुई है, न कि ऑर्गेनिक ग्रोथ से। रिपोर्ट में कहा गया है कि नजारा टेक के मुख्य ऐप 'Kiddopia' के सब्सक्राइबर्स की संख्या में लगातार गिरावट देखी जा रही है। वहीं, नॉडविन गेमिंग (Nodwin Gaming) का रेवेन्यू बढ़ रहा है, लेकिन EBITDA अब भी घाटे में है।
ब्रोकरेज फर्म ने यह भी बताया कि नजारा टेक अपने मौजूदा निवेशकों से ₹500 करोड़ जुटाने जा रही है, जिसमें प्रति शेयर कीमत ₹990 रखी गई है। इस डील से एक ओपन ऑफर ट्रिगर होगा। CLSA का मानना है कि कंपनी की मौजूदा वैल्यूएशन काफी महंगी है, क्योंकि यह FY26 के अनुमानित प्रॉफिट का 50 गुना (50x PE) है।
कमाई में भारी गिरावट, लेकिन रेवेन्यू में उछाल
नजारा टेक ने दिसंबर तिमाही में ₹13.7 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के ₹29.5 करोड़ के मुकाबले 53.6% की गिरावट को दिखाता है। हालांकि, कंपनी का राजस्व 66.9% बढ़कर ₹534.7 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही ₹320.4 करोड़ था।
ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) में केवल 1.9% की मामूली बढ़त देखने को मिली, जो ₹37 करोड़ तक पहुंचा। लेकिन EBITDA मार्जिन 6.9% पर आ गया, जो पिछले साल 11.3% था।
अधिग्रहण और फंडिंग से आगे बढ़ने की योजना
नजारा टेक के कोर गेमिंग सेगमेंट का रेवेन्यू 53% बढ़ा है, जिसका श्रेय Fusebox Games जैसे नए अधिग्रहण और Animal Jam जैसे मौजूदा गेम्स की मजबूत परफॉर्मेंस को जाता है। हाल ही में, नजारा टेक ने CATS(Crash Arena Turbo Stars) और King of Thieves जैसे लोकप्रिय गेमिंग IPs का अधिग्रहण किया है, जिससे कंपनी को डायरेक्ट रेवेन्यू और प्रॉफिट मिलेगा।
Nazara Tech का शेयर प्रदर्शन
Nazara Tech के शेयर पिछले कारोबारी सत्र में 0.26% की मामूली बढ़त के साथ ₹927 प्रति शेयर पर बंद हुए थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 8 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।