Nazara Tech Shares: गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म नजारा टेक के सीओओ (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) सुधीर कामत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसका झटका शेयरों पर भी दिख रहा है और इंट्रा-डे में आज यह एक फीसदी से अधिक टूट गया। निचले स्तर पर खरीदारी से गिरावट संभली लेकिन अब भी यह काफी दबाव में है। करीब ढाई साल तक कंपनी से जुड़े रहने के बाद 1 अप्रैल से सुधीर कामत कंपनी के सीओओ नहीं रह जाएगें। इस खुलासे पर बीएसई पर इसके शेयर आज 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 932.00 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 1.36 फीसदी फिसलकर 924.95 रुपये तक आ गया था।
