NBCC share: सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को 235.46 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। फाइलिंग के मुताबिक एनबीसीसी को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से गुरुग्राम में उसके कॉर्पोरेट ऑफिस बिल्डिंग के रेनोवेशन के लिए 186.46 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को करीब 3 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 99.97 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 26,991 करोड़ रुपये है। पिछले 4 साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 554 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है।
NBCC को पहले भी मिले हैं कई ऑर्डर
एनबीसीसी ने बताया कि उसे वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से मल्टीपरपज एग्जामिनेशन हॉल कम इनोवेशन सेंटर के कंस्ट्रक्शन के लिए 44 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी मिला है। एनबीसीसी ने 28 अक्टूबर को गोवा सरकार से पहले चरण में 1726 करोड़ रुपये के छह री-डेवलपमेंट ऑर्डर प्राप्त किए थे। इन प्रोजेक्ट्स में शामिल हैं - जुंटा हाउस, सरकारी गैरेज, पंजिम में सर्किट हाउस का रीडेवलपमेंट, पोरवारिम में प्रशासनिक भवन का निर्माण, सेंट इनेज में सरकारी क्वार्टरों का रीडेवलपमेंट और पट्टो में तिस्वाड़ी में मिनी कन्वेंशन सेंटर का रीडेवलपमेंट।
एनबीसीसी ने पिछले महीने करीब ₹168 करोड़ के कई ऑर्डर भी हासिल किए थे। इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी HSCC (इंडिया) को कर्मचारी राज्य बीमा निगम से ₹1322.48 करोड़ के ऑर्डर मिले। इससे पहले अक्टूबर में एनबीसीसी की सहायक कंपनी को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में गोंडवाना विश्वविद्यालय के परिसर के विकास के लिए ऑर्डर दिया गया था। ऑर्डर की कुल कीमत ₹1,000 करोड़ बताई जा रही है। उसी दिन, इसे सेल बोकारो स्टील प्लांट से ₹198 करोड़ का ऑर्डर भी मिला।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।