कंस्ट्रक्शन और इन्फ्रॉस्ट्रक्चर कंपनी NCC लिमिटेड के शेयरों में आज 7 जनवरी को 5 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 5.39 फीसदी की बढ़त के साथ 273.80 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी को एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक 501 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद इसके शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 17,190 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 364.50 रुपये और 52-वीक लो 171.65 रुपये है।
