NCC Stock Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी एनसीसी लिमिटेड के शेयरों में 7 फरवरी को दिन में 14.5 प्रतिशत तक की गिरावट आई और बीएसई पर कीमत 202.85 रुपये के लो तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 12.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 207.50 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 11 प्रतिशत घटकर 205.86 करोड़ रुपये रह गया। शेयरहोल्डर्स के लिए मुनाफा 193.18 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले कंपनी का मुनाफा 230.96 करोड़ रुपये और शेयरहोल्डर्स के लिए 220.65 करोड़ रुपये था।