Get App

NCC के शेयर में 12% की ​बड़ी गिरावट, Q3 में मुनाफा और मार्जिन घटने से तगड़ी बिकवाली

NCC Share Price: दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1.6 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 5344.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। खर्च बढ़कर 5,122.94 करोड़ रुपये के हो गए। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 22.02 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 07, 2025 पर 4:16 PM
NCC के शेयर में 12% की ​बड़ी गिरावट, Q3 में मुनाफा और मार्जिन घटने से तगड़ी बिकवाली
Q3 में NCC के EBITDA में सालाना आधार पर 16.6 प्रतिशत की गिरावट आई।

NCC Stock Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी एनसीसी लिमिटेड के शेयरों में 7 फरवरी को दिन में 14.5 प्रतिशत तक की गिरावट आई और बीएसई पर कीमत 202.85 रुपये के लो तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 12.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 207.50 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 11 प्रतिशत घटकर 205.86 करोड़ रुपये रह गया। शेयरहोल्डर्स के लिए मुनाफा 193.18 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले कंपनी का मुनाफा 230.96 करोड़ रुपये और शेयरहोल्डर्स के लिए 220.65 करोड़ रुपये था।

EBITDA में सालाना आधार पर 16.6 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 420.9 करोड़ रुपये पर आ गया। दिसंबर 2023 तिमाही में EBITDA 504.4 करोड़ रुपये रहा था। EBITDA मार्जिन भी घटकर 7.9% रह गया, जो एक साल पहले 9.6% था।

2025 में अभी तक 25 प्रतिशत लुढ़का NCC शेयर

मुनाफे और मार्जिन में आई कमी के चलते एनसीसी लिमिटेड के शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव है। कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 13000 करोड़ रुपये रह गया है। बीएसई के मुताबिक, शेयर साल 2025 में अभी तक 25 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी के शेयरहोल्डर्स में रेखा झुनझुनवाला भी शामिल हैं। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 22.02 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें