Credit Cards

NCC के शेयर पिछले एक साल में 40% टूटे, निराश राकेश झुनझुनवाला ने घटाई हिस्सेदारी

कंपनी की शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पास NCC में 1.85% हिस्सेदारी यानी करीब 11,600,000 शेयर हैं

अपडेटेड Jul 11, 2022 पर 10:17 PM
Story continues below Advertisement
पिछले एक साल में NCC के शेयर करीब 40% टूटे हैं

NCC Share Price: कई छोटे निवेशक राकेश झुनझुनवाला की निवेश स्ट्रैटेजी से आइडिया लेकर निवेश करते हैं। फिस्कल ईयर 2023 की पहली तिमाही में राकेश झुनझुनवाला ने कंस्ट्रक्शन कंपनी NCC में अपनी हिस्सेदारी घटा ली है। NCC के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट आ रही थी। इसी वजह से राकेश झुनझुनवाला ने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेची है।

पिछले 6 महीनों की बात करें तो NCC के शेयर 23.88% गिर चुके हैं। हालांकि पिछले एक हफ्ते से NCC के शेयरों में तेजी आई है। पिछले 5 कारोबारी सत्र में NCC के शेयर 7.10% चढ़े हैं। NCC के शेयर सोमवार को 4.16% तेजी के साथ 58.80 रुपए पर बंद हुए हैं। इंट्रा डे में NCC के शेयरों ने 59 रुपए का हाई भी छुआ था। कंपनी का मार्केट कैप 3,567.60 करोड़ रुपए है।

राकेश झुनझुनवाला ने NCC के शेयरों में 2015 से निवेश कर रखा है। कंपनी की शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पास NCC में 1.85% हिस्सेदारी यानी करीब 11,600,000 शेयर हैं। वहीं राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास करीब 10.63% यानी करीब 66,733,266 शेयर हैं।


राकेश झुनझुनवाला ने जून 2022 तिमाही के दौरान NCC में अपनी हिस्सेदारी 0.38% घटाकर 12.4% कर ली थी। पिछले एक साल में NCC के शेयर करीब 40% टूटे हैं। इसका 52 हफ्तों का लो 51 रुपए है जो पिछले महीने 21 जून को था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।