Neogen Chemicals Share Price: नियोजेन केमिकल्स के प्रमोटर हरिदास कनानी ने कंपनी की 5.67 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि हिस्सेदारी बिक्री के बाद भी प्रमोटर के पास नियोजेन केमिकल्स में मेजॉरिटी स्टेक है। यह हिस्सेदारी कंपनी में लंबे समय से संस्थागत निवेशक- SBI म्यूचुअल फंड और व्हाइट ओक ग्रुप ने खरीदी है। कनानी, Neogen Chemicals में चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। कंपनी ने कहा कि इस लेनदेन से हासिल आय का इस्तेमाल प्रमोटर, अपने और अपने परिवार की लॉन्ग टर्म वित्तीय योजनाओं और लक्ष्यों की देखभाल के लिए करेंगे।
Neogen Chemicals देश में ब्रोमिन बेस्ड और लीथियम बेस्ड स्पेशिएलिटी केमिकल्स की दिग्गज मैन्युफैक्चरर है। कंपनी ने अपने पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी Neogen Ionics के माध्यम से लीथियम आयन बैटरी मैटेरियल्स बनाने भी शुरू कर दिए हैं।
कितना महंगा है Neogen Chemicals का शेयर
नियोजेन केमिकल्स के शेयर की कीमत बीएसई पर 28 जून को 5 प्रतिशत से ज्यादा टूटकर 1587.95 रुपये पर क्लोज हुई। कंपनी का मार्केट कैप 4100 करोड़ रुपये है। पिछले 3 महीनों में शेयर की कीमत 33 प्रतिशत मजबूत हुई है। 5 साल में शेयर ने करीब 343 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 190.63 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 17.70 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2024 में नियोजेन केमिकल्स का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 691 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA 110 करोड़ रुपये रहा, जबकि शुद्ध मुनाफा 36 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
ब्रोकरेज को शेयर की कीमत ₹1840 होने की उम्मीद
घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल ने नियोजेन केमिकल्स के शेयर के लिए ₹1,840 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। कोटक ने हाल ही में एक नोट में कहा कि वह नियोजेन को भारत के स्पेशिएलिटी केमिकल्स उद्योग में एक विश्वसनीय ग्रोथ स्टोरी के रूप में देखता है, जिसका श्रेय इसके सम्मानित प्रमोटर्स को जाता है। ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि कंपनी का तेजी से विकास का ट्रैक रिकॉर्ड, इनोवेशन, एंटरप्राइज और मित्सुबिशी और वैश्विक ग्राहकों के साथ इसकी साझेदारी से प्रेरित है। कंपनी 2030 तक भारत में बैटरी इलेक्ट्रोलाइट्स के क्षेत्र में 30% से अधिक की बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य बना रही है।