Nestle India 29 साल बाद बांट रही है बोनस शेयर, नए शुरू हो रहे हफ्ते में है रिकॉर्ड डेट

Nestle India Bonus Share: शेयर 2 सप्ताह में 8 प्रतिशत नीचे आया है। अप्रैल-जून 2025 तिमाही में नेस्ले इंडिया का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 13.4 प्रतिशत गिर गया। कंपनी का मार्केट कैप 2.19 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है

अपडेटेड Aug 02, 2025 पर 10:30 PM
Story continues below Advertisement
नेस्ले इंडिया का शेयर शुक्रवार, 1 अगस्त को BSE पर 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 2275.95 रुपये पर बंद हुआ।

किटकैट और मैगी जैसे प्रोडक्ट्स की ओनर FMCG कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयरहोल्डर्स को 1:1 के रेशियों में बोनस शेयर मिलने वाला है। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 8 अगस्त 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे।

Nestle India ने बोनस शेयर देने की घोषणा जून महीने में की थी। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। कंपनी 29 साल बाद बोनस शेयर बांट रही है। इससे पहले ऐसा साल 1996 में किया गया था। शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 2 शेयरों पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिला था।

कितनी है शेयर की कीमत


नेस्ले इंडिया का शेयर शुक्रवार, 1 अगस्त को BSE पर 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 2275.95 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2.19 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 62.76 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2,777 रुपये है, जो 27 सितंबर 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 2,115 रुपये 5 मार्च 2025 को देखा गया।

जुलाई महीने में ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने नेस्ले इंडिया के शेयर के लिए 'होल्ड' रेटिंग के साथ 2400 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया था। वहीं शेयरखान ने 'बाय' रेटिंग के साथ 2600 रुपये का टारगेट सेट किया था।

2 सप्ताह में 8 प्रतिशत टूटा Nestle India शेयर

नेस्ले इंडिया का शेयर 2 सप्ताह में 8 प्रतिशत नीचे आया है। जनवरी 2024 में नेस्ले इंडिया का स्टॉक स्प्लिट हुआ था। 10 रुपये फेस वैल्यू वाला 1 शेयर, 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में टूटा था। वित्त वर्ष 2025 के लिए नेस्ले इंडिया के 10 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई 2025 थी। इससे पहले कंपनी वित्त वर्ष 2025 के लिए ही 14.25 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है।

जून तिमाही में मुनाफा 13 प्रतिशत गिरा

अप्रैल-जून 2025 तिमाही में नेस्ले इंडिया का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 13.4 प्रतिशत गिरकर 646.59 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले प्रॉफिट 746.6 करोड़ रुपये था। बिक्री से रेवेन्यू 5.86 प्रतिशत बढ़कर 5073.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो जून 2024 तिमाही में 4792.97 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 20201.56 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 3314.50 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

Dividend Stock: इस शेयर पर मिलेगा ₹100 का डिविडेंड, 7 अगस्त रिकॉर्ड डेट; क्या आप हैं शेयरहोल्डर

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Aug 02, 2025 10:26 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।