Nestle India Q4 Results: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया के लिए मार्ज तिमाही मिली-जुली रही। मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 5 फीसदी गिर गया लेकिन रेवेन्यू में 4 फीसदी की तेजी आई। हालांकि मुनाफे में जो गिरावट आई है, वह अनुमान से भी कम रही। नेस्ले इंडिया ने शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 10 रुपये के डिविडेंड का भी ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई 2025 फिक्स की गई है। हालांकि मुनाफे में गिरावट के चलते शेयरों को शॉक लगा। बीएसई पर इसके शेयर 2514.25 रुपये के इंट्रा-डे हाई से 5.39 फीसदी टूटकर 2378.80 रुपये पर आ गए। फिलहाल बीएसई पर यह 1.65 फीसदी की गिरावट के साथ 2394.00 रुपये के भाव पर है।
Nestle India Q4 Results: खास बातें
नेस्ले इंडिया का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 5 फीसदी गिरकर 885 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 4% गिरकर 5,504 करोड़ रुपये पर आ गया। मनीकंट्रोल ने 11 ब्रोकरेजेज के बीच जो पोल कराया था, उसमें 4.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 5500 करोड़ रुपये के रेवेन्यू और 5.8 फीसदी की गिरावट के साथ 870 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे का अनुमान लगाया था। कंपनी ने प्रति शेयर 10 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है।
Maggi के लिए भारत बना रहा सबसे बड़ा बाजार
नेस्ले इंडिया के चेयरमैन और एमडी सुरेश नारायण का कहना है कि मार्च तिमाही में कंपनी के बेवरेजेज और कन्फेक्शनरी में दोहरे अंकों की ग्रोथ रही जिसमें 4 में से 3 प्रोडक्ट ग्रुप्स में अच्छी बढ़ोतरी रही। कंपनी की घरेलू सेल्स 5,235 करोड़ रुपये के पार चली गई जो वॉल्यूम ग्रोथ में सुधार के दम पर अब तब किसी भी तिमाही में सबसे अधिक रहा। सुरेश नारायण ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 में पाउडर और लिक्विड बेवरेजेज की कंपनी के ग्रोथ में सबसे अधिक हिस्सेदारी रही। नेस्कैफे (NESCAFÉ) की मार्केट में स्थित और मजबूत हुई। कंफेक्शनरी भी किटकैट (Kitkat) के दम पर वैल्यू और वॉल्यूम, दोनों के मामले में हाई-सिंगल डिजिट स्पीड से बढ़ी। कंपनी के चेयरमैन और एमडी का कहना है कि मैगी के लिए दुनिया का सबसे बड़ा बाजार भारत बना रहा।