Netweb Technologies Shares: नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 22 सितंबर को 8% उछलकर अपने नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। यह लगातार चौथा दिन है जब शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली है। पिछले चार दिनों में इस शेयर का भाव अब तक करीब 21% चढ़ चुका है। यह तेजी ऐसे समय में आई जब कंपनी ने पिछले शुक्रवार को 450 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि ये कॉन्ट्रैक्ट्स टायरोन एआई जीपीयू-एक्सीलिरेटेड सिस्टम (Tyrone AI GPU-accelerated systems) की सप्लाई के लिए मिले हैं।
कंपनी ने कहा कि यह ऑर्डर भारत मुख्यालय वाली एक बड़ी ग्लोबल टेक्नोलॉजी डिस्ट्रीब्यूशन और इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन कंपनी ने दिया है। हालांकि उसने कंपनी के नाम का खुलाया नहीं किया है। नेटवेब टेक्नोलॉजीज ने बताया कि इस ऑर्डर के तहत AI इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटी को डिप्लॉय किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक पूरा किया जाएगा।
इससे पहले मिला था ₹1,734 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट
सितंबर की शुरुआत में Netweb Tech को 1,734 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर भी मिला था। यह ऑर्डर Nvidia के Blackwell आर्किटेक्चर आधारित सर्वर्स की सप्लाई के लिए है। इस प्रोजेक्ट को वित्त वर्ष 2026 की आखिरी तिमाही से लेकर वित्त वर्ष 2027 की पहली छमाही तक पूरा किया जाएगा। इसमें कंपनी की GPU-accelerated platforms और इन-हाउस Tyrone Camarero AI platform का इस्तेमाल होगा।
दोपहर को कारोबार के दौरान, नेटवेब टेक्नोलॉजी के शेयर 8.1% चढ़कर 3,545.6 रुपये के नए रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहे थे। इसके साथ ही अब यह शेयर अपने 500 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 7 गुना तक बढ़ चुका है। इस शेयर ने पिछले एक महीने में 49.4%, 6 महीनों में 111.9%, और 2025 में अब तक 20% का रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।