Newgen Software Shares: न्यूजेन सॉफ्टवेयर के शेयरों में आज 25 सितंबर को 6 प्रतिशत तक की शानदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी कंपनी को दो बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स मिलने की खबर के बाद आई है। न्यूजेन सॉफ्टवेयर ने बुधवार को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद इन ऑर्डर्स की जानकारी दी थी। कंपनी ने बताया कि उसकी ब्रिटिश सहायक कंपनी ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की बेल्जियम इकाई के साथ एक मास्टर सर्विस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं। यह डील 4.22 मिलियन यूरो (करीब ₹37 करोड़ रुपये) की है। इस समझौते के तहत न्यूजेन बेल्जियम के एक बड़े ग्राहक के लिए क्लाउड-आधारित एंटरप्राइज रिकॉर्ड्स मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म मुहैया कराएगी।
इसके अलावा, कंपनी को क्षेमा जनरल इंश्योरेंस (Kshema General Insurance) से 21.24 करोड़ रुपये का एक घरेलू ऑर्डर भी मिला है। इसमें सॉफ्टवेयर लाइसेंस, इंप्लीमेंटेशन और एनुअल सपोर्ट सेवाएं शामिल हैं। यह कॉन्ट्रैक्ट पांच साल की अवधि के लिए है।
इन्हीं दोनों ऑर्डर के बाद न्यूजेन सॉफ्टवेयर के शेयरों में आज 6 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली और यह कारोबार के दौरान 937.80 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इस तेजी के बावजूद यह शेयर फिलहाल अपने 52-सप्ताह के हाई 1,798 रुपये के आधे स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
हालांकि शेयर बाजार में न्यूजेन सॉफ्टवेयर का हालिया प्रदर्शन निफ्टी आईटी इंडेकेस के मुकाबले कमजोर रहा है। पिछले तीन महीने में कंपनी के शेयरों में 19% की गिरावट आई है। जबकि इस दौरान निफ्टी आईटी इंडेक्स सिर्फ 10% गिरा है। पिछले 12 महीनों में भी न्यूजेन सॉफ्टवेयर का शेयर 29% नीचे आया है, जबकि आईटी इंडेक्स में 17% की गिरावट दर्ज की गई।
Goldman Sachs की हिस्सेदारी
न्यूजेन सॉफ्टवेयर के शेयरों में ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म गोल्डमैन सैक्स की भी हिस्सेदारी है। ट्रेंडलाइन पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, जून 2025 तक गोल्डमैन सैक्स के पास न्यूजेन सॉफ्टवेयर के 3,111,859 शेयर थे, जो कंपनी की 2.20 प्रतिशत की हिस्सेदारी के बराबर है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।