अगला हफ्ता भी बाजार के लिए हो सकता है क्रूसल, स्टॉक स्पेसिफिक रखें नजरिया, इन शेयरों में दांव लगा कमा सकते है मुनाफा

पंकज रांदड़ ने कहा कि टेक्निकल नजरिए से देखें तो निफ्टी में 25000 के ऊपर काफी मजबूत कॉल राइटर्स देखने को मिल रहा है। वहीं 24500 के आसपास पुट राइटर्स दिख रहे है, लेकिन पुट राइटर्स में कॉन्फिडेंस नहीं दिखाई दे रहा है । इंडाइसेस नजिरए से देखें तो बाजार में प्रेशर बनता दिखाई दे सकता है

अपडेटेड Jun 14, 2025 पर 9:28 AM
Story continues below Advertisement
चार्ट स्ट्रक्चर पर शेयर काफी अच्छा लग रहा है। जिस तरह से शेयर में वॉल्यूम के साथ खरीदारी देखने को मिली, वो आगे भी जारी रह सकती है।

Stock Market: इजरायल-ईरान तनाव ने कल यानी 13 जून को बाजार का मूड बिगाड़ दिया। जियो पॉलिटिकल टेंशन से ब्रेंट क्रूड में 6% से ज्यादा की तेजी रही तो MCX पर सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गय। तो वहीं सेंसेक्स, निफ्टी 0.5% से ज्यादा की गिरावट पर बंद हुए। सेंसेक्स 573 प्वाइंट गिरकर 81119 पर बंद हुआ और निफ्टी ने 170 प्वाइंट फिसलकर 24719 पर क्लोजिंग ली। निफ्टी बैंक में करीब 1% की गिरावट रही। हालांकि मिडकैप, स्मॉलकैप में निचले स्तर से थोड़ी रिकवरी रही। स्टॉक स्पेसिफिक बात करें तो ,डिफेंस शेयरों में खरीदारी रही। CPSE, IT इंडेक्स हल्की बढ़त लेकर बंद हुए। तो FMCG, बैंकिंग, मेटल शेयरों में थोड़ा प्रेशर रहा।

ऐसे में अगले हफ्ते बाजार की चाल कैसे रह सकती है और किन शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है? इस पर बात करते हुए EQUINOX Research & Advisors के पंकज रांदड़ ने कहा कि टेक्निकल नजरिए से देखें तो निफ्टी में 25000 के ऊपर काफी मजबूत कॉल राइटर्स देखने को मिल रहा है। वहीं 24500 के आसपास पुट राइटर्स दिख रहे है, लेकिन पुट राइटर्स में कॉन्फिडेंस नहीं दिखाई दे रहा है । इंडाइसेस नजिरए से देखें तो बाजार में प्रेशर बनता दिखाई दे सकता है। जिस तरह से बैंक निफ्टी ने कल ना हाई तोड़ा और ना ही लो तोड़ा। कल पूरी बैंक निफ्टी धराशाही होती नजर आई।

उन्होंने आगे कहा कि अगला हफ्ता बाजार के लिए क्रूसल बना हुआ है। साइडवेज बाजार नेगिटिव रह सकता है, लेकिन चुनिंदा शेयरों में हम खरीदारी का मौका देख रहे है। उदाहरण के तौर पर फार्मा सेक्टर, रियल्टी शेयरों में बाईंग होती दिख सकती है।


इन शेयरों में करें निवेश

Oberoi Realty- चार्ट स्ट्रक्चर पर शेयर काफी अच्छा लग रहा है। जिस तरह से शेयर में वॉल्यूम के साथ खरीदारी देखने को मिली, वो आगे भी जारी रह सकती है। Oberoi Realty फ्यूचर्स में खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 1900-1902 रुपये के रेंज में 1870 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ स्टॉक में खरीदारी करें। जल्द ही इसमें 1960-1990 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते है।

Glenmark Pharma- फार्मा शेयरों में जिस तरह से ब्रेकआउट देखने को मिला है उससे इस सेक्टर में अच्छी तेजी की उम्मीद है। कल की क्लोजिंग के आसपास यानी 1665-1670 रुपये के आसपास इस स्टॉक में 1635 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। इसमें 1730-1760 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 14, 2025 9:27 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।