Credit Cards

NHPC: अब कंपनी के कर्मचारियों के लिए आएगा OFS, सरकार ऑफर करेगी 50.5 लाख शेयर

पिछले हफ्ते सरकार ने OFS के जरिए NHPC में 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी या 35.15 करोड़ इक्विटी शेयर, संस्थागत और खुदरा निवेशकों को बेचे थे। वित्त वर्ष 2023-24 की सितंबर 2023 तिमाही के दौरान NHPC का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 0.7 प्रतिशत बढ़कर 1546 करोड़ रुपये रहा था। NHPC शेयर ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 84.62 प्रतिशत का रिटर्न दिया है

अपडेटेड Jan 25, 2024 पर 8:14 AM
Story continues below Advertisement
दिसंबर 2023 तक सरकार के पास NHPC में 70.95 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सरकारी कंपनी NHPC ने घोषणा की है कि कि अब कंपनी के कर्मचारियों के लिए ऑफर फॉर सेल (OFS) आने वाला है। इसके तहत सरकार कंपनी में पात्र कर्मचारियों को OFS के माध्यम से 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 50.5 लाख इक्विटी शेयरों की पेशकश करेगी। यह पेशकश 71 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर की जाएगी। इन कर्मचारियों में NHPC की सहायक कंपनियों के पात्र कर्मचारी भी शामिल होंगे। एक रेगुलेटरी फाइलिंग में NHPC ने कहा कि OFS की तारीख के बारे में उचित समय पर सूचित किया जाएगा।

पिछले हफ्ते सरकार ने OFS के जरिए NHPC में 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी या 35.15 करोड़ इक्विटी शेयर, संस्थागत और खुदरा निवेशकों को बेचे थे। संस्थागत हिस्सा 18 जनवरी को खोला गया था और ओएफएस में 31 करोड़ शेयरों के लिए 91 करोड़ बोलियां प्राप्त हुईं। रिटेल हिस्सा 19 जनवरी को खुला था और ऑफर में 3.51 करोड़ शेयरों के मुकाबले 7.6 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

सरकार के पास 70.95 प्रतिशत हिस्सेदारी


शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, दिसंबर 2023 तक सरकार के पास NHPC में 70.95 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। NHPC का शेयर 24 जनवरी को बीएसई पर रुपये पर बंद हुआ। शेयर ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 84.62 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर 80671.67 करोड़ रुपये है।

Adani stocks: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद 7 कंपनियों के स्टॉक में अब तक नहीं हो पाई पूरी रिकवरी

वित्त वर्ष 2023-24 की सितंबर 2023 तिमाही के दौरान NHPC का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 0.7 प्रतिशत बढ़कर 1546 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान रेवेन्यू 11.6 प्रतिशत बढ़कर 2931.3 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। NHPC अपने तीसरी तिमाही यानि दिसंबर 2023 तिमाही के वित्तीय नतीजे 12 फरवरी को घोषित करेगी।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jan 25, 2024 7:53 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।