Nicomac Machinery आज ब्लॉकडील में ग्लैंड फार्मा के 1.5% शेयर बेचेगी, कंपनी के शेयरों में 7% की तेजी

निकोकैम मशीनरी गुरुवार को शेयर बाजार में ग्लैंड फार्मा के 24.5 लाख शेयर बेचेगी, जो कंपनी के कुल शेयरों का करीब 1.5 फीसदी है

अपडेटेड Apr 21, 2022 पर 10:38 AM
Story continues below Advertisement
Gland Pharma के शेयर बुधवार को 2.78% बढ़कर 3,290 रुपये पर बंद हुए

निकोमैक मशीनरी (Nicomac Machinery) आज यानी गुरुवार 21 अप्रैल को ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma) में अपनी 1.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। हमारे सहयोगी चैनल CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। सूत्रों ने बताया कि निकोकैम मशीनरी गुरुवार को शेयर बाजार में ग्लैंड फार्मा के 24.5 लाख शेयर बेचेगी, जो कंपनी के कुल शेयरों का करीब 1.5 फीसदी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, निकोकैम इन शेयरों को 3,118 प्रति शेयर के भाव पर बेचेगी, जो कंपनी के मौजूदा बाजार भाव से करीब 5 फीसदी कम हैं। Gland Pharma के शेयर बुधवार को 2.78 फीसदी की बढ़त के साथ 3,290 रुपये के भाव पर बंद हुए। आज सुबह 10.30 बजे 6.87% यानी 235.25 रुपए ऊपर 3518 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं।

डील की शर्तों का हवाला देते हुए रिपोर्ट में दावा किया गया कि "डील के साइज को बढ़ाने का भी एक विकल्प है"। उन्होंने आगे कहा कि शर्तों में 60 दिन का लॉकइन पीरियड भी शामिल है। इसका मतलब है कि इन शेयरों के खरीदार अगले 60 दिनों तक इसे बेच नहीं सकते हैं।


रिपोर्ट में बताया है कि सिटीग्रुप इस डील के लिए ज्वाइंट बुकरनर है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1000 नए मामले, एक दिन में रिकॉर्ड 60% बढ़े केस

इससे पहले दिन में घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने Gland Pharma के शेयरों के लिए पॉजिटिव आउटलुक बताते हुए इसे 4,040 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का मानना ​​​​है कि कंपनी को संयुक्त राज्य में दवाओं की कमी से फायदा हो सकता है। साल 2022 (YTD) में अब तक Gland Pharma के शेयरों में 15 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. नवंबर 2020 में लिस्टिंग के बाद के आंकड़ों पर नजर डालें तो स्टॉक में 80% की तेजी आई है।

मोतीलाल ओसवाल का मानना ​​है कि वित्त वर्ष 22-24 के दौरान अमेरिका में फार्मा कंपनी की बिक्री काफी बढ़ सकती है। ब्रोकरेज ने एक नोट में कहा गया है कि Gland Pharma को वित्त वर्ष 22 के दौरान 19 एएनडीए (संक्षिप्त न्यू ड्रग एप्लिकेशन) की मंजूरी मिली है। इससे कंपनी को निकट भविष्य में कोर मार्केट में बिक्री में अच्छा फायदा मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 20, 2022 10:37 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।