Credit Cards

निफ्टी में लगातार पांचवे दिन बिकवाली का मूड, दिग्गजों ने इन 4 स्टॉक्स पर मोटे मुनाफे के लिए लगाया दांव

Hindustan Aeronautics के स्टॉक में manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें नवंबर की एक्सपायरी वाली 4100 के स्ट्राइक वाली पुट 122 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 200 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 79 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Nov 13, 2024 पर 11:12 AM
Story continues below Advertisement
Ramco Cements पर Sharekhan के संजीव होता ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 897 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

बाजार में लगातार पांचवे दिन तेज बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी नवंबर का निचला स्तर भी तोड़कर 23700 के नीचे फिसल गया। बैंक निफ्टी की भी रिकवरी की तमाम कोशिशें नाकाम होती नजर आ रही है। India Vix भी 5% ज्यादा उछल गया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने जेएसपीएल पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा आशीष बहेती ने चार्ट के चमत्कार के लिए एचपीसीएल पर दांव लगाया। जबकि संजीव होता ने रैमको सीमेंट्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Hindustan Aeronautics

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Hindustan Aeronautics स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें नवंबर की एक्सपायरी वाली 4100 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 122 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 200 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 79 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः JSPL


Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने JSPL में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि JSPL में 876 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें फ्यूचर में 850 से 835 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 892 रुपये पर लगाएं।

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः HPCL

NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती ने HPCL पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि HPCL में 370 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 363 से 355 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 377 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Ramco Cements

Sharekhan के संजीव होता ने मिडकैप सेगमेंट से Ramco Cements का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Ramco Cements के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 897 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 1100 रुपये का देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।