निफ्टी 22,000 के ऊपर हुआ बंद, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

बीते हफ्ते बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स सपाट नोट पर बंद हुआ। जुबिलेंट इंडस्ट्रीज, मैंगलोर रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स, फोर्स मोटर्स, नैटको फार्मा, टाइम टेक्नोप्लास्ट, 63 मून्स टेक्नोलॉजीज और एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर में 21-55 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने इस सप्ताह के दौरान 6,237.55 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची

अपडेटेड Feb 17, 2024 पर 11:25 AM
Story continues below Advertisement
आगे महंगे वैल्यूएशन के कारण पीएसयू बैंकों में करेक्शन की संभावना दिख रही है

16 फरवरी के खत्म हुए हप्ते में दलाल स्ट्रीट पर बुल्स का दबदाब रहा। सेंसेक्स-निफ्टी 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। कमजोरी के साथ शुरुआत करने के बावजूद निफिटी 22000 के ऊपर बंद हुआ। इस हफ्ते निफ्टी 258.2 अंक या 1.18 प्रतिशत बढ़कर 22,040.70 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई सेंसेक्स 831.15 या 1.16 प्रतिशत बढ़कर 72,426.64 पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई ऑटो इंडेक्स 5 फीसदी, बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स 3 फीसदी, बीएसई एनर्जी इंडेक्स 3 फीसदी चढ़ा है। दूसरी ओर, बीएसई टेलीकॉम, एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरे हैं।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने इस सप्ताह के दौरान 6,237.55 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 8,731.60 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। 1 फरवरी से अब तक एफआईआई की शुद्ध बिक्री 13,917.89 करोड़ रुपये रही है, जबकि डीआईआई ने 17,393.01 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी है।

बीते हफ्ते बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स सपाट नोट पर बंद हुआ। जुबिलेंट इंडस्ट्रीज, मैंगलोर रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स, फोर्स मोटर्स, नैटको फार्मा, टाइम टेक्नोप्लास्ट, 63 मून्स टेक्नोलॉजीज और एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर में 21-55 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। जबकि, आईएसजीईसी हेवी इंजीनियरिंग, परमानेंट मैग्नेट, सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग, धनसेरी वेंचर्स, आंध्र पेट्रो, कामधेनु वेंचर्स, ओरिएंट ग्रीन पावर कंपनी और विसाका इंडस्ट्रीज में 15-23 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।


s1

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर ने कहा "बैंकिंग शेयरों में भारी खरीदारी ने ब्रॉडर इंडेक्सों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में मदद की। अमेरिकी खुदरा बिक्री डेटा में गिरावट के कारण फेड की ओर से दर में कटौती की उम्मीदों को बल मिला। इसके अलावा, यूरो जोन में अवस्फीति के संकेत और नए साल की छुट्टियों के बाद चीन में खपत और मांग में बढ़त की उम्मीदों ने भी मदद की"।

"आगे महंगे वैल्यूएशन के कारण पीएसयू बैंकों में करेक्शन की संभावना दिख रही है। मजबूत कंस्ट्रक्शन डिमांड, ऑर्डर बैकलॉग, ग्रामीण मांग में सुधार और भारत के घटते ट्रेड डेफिसिट के कारण मेटल, एफएमसीजी और केपिटल गुड्स जैसे सेक्टरों में तेजी आने की उम्मीद है। कमोडिटी की कीमतों में नरमी और मैन्युफैक्चरिंग पर सरकार के फोकस से भी बाजार को सपोर्ट मिलेगा"।

अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी अब 22100 - 22150 के जोन में स्थित अपर बाउंड्री के करीब पहुंच रहा है। इस जोन में इसे दो बार रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा है जिससे इसका महत्व काफी बढ़ गया है। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में तेजी अब गति खो रही है। यह ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटर से साफ है जो निगेटिव क्रॉसओवर के अंतिम छोर पर है। कुल मिलाकर, हमें उम्मीद है कि रेंज बाउंड एक्शन जारी रहेगा। 22150 के हालिया स्विंग हाई को पार करने में असफल रहने पर निफ्टी में गिरावट आ सकती है। ऐसे में सतर्क रहने की सलाह होगी।

एलकेपी सिक्योरिटीजस के रूपक डे का कहना है कि लार्ज-कैप शेयरों में खरीदारी बढ़ने से निफ्टी हालिया कंसोलीडेशन जोन से ऊपर चला गया है। पिछले कुछ दिनों से निफ्टी लगातार 21EMA से ऊपर बंद हुआ है। ये सकारात्मक रुझान का संकेत है।

मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई ने बेस बनाने के बाद बुलिश क्रॉसओवर दिया है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी 22,200 की ओर बढ़ सकता है। 22,200 से ऊपर जाने पर निफ्टी में 22,600 तक की तेजी देखने को मिल सकती है। निचले सिरे पर 22,750 पर सपोर्ट नजर आ रहा है।

बाजार ने किया बाउंसबैक, उतार-चढ़ाव के बीच 1% की बढ़त दिखाई, रुपया रहा सपाट

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार में इस समय सकारात्मक लेकिन सतर्क रुख बनाए रखने की सलाह होगी। क्योंकि निफ्टी फिर से अपने रिकॉर्ड हाई को टच करने के लिए तैयार है। निफ्टी को कंसोलीडेशन से बाहर निकलने और 22,500+ जोन की ओर बढ़ने के लिए 22,150 से ऊपर टिक कर मजबूती दिखानी होगी। ऐसा नहीं होने पर बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो सकती है। बाजार की दिशा का अंदाजा लगाने के लिए ट्रेडर्स को बैंकिंग सूचकांक पर बारीकी से नजर रखनी चाहिए। इसके अलावा ग्लोबल मार्केट खास कर अमेरिकी मार्केट की चाल हमारे बाजारों पर अपना असर दिखाएगी।

 

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 17, 2024 11:22 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।