Credit Cards

निफ्टी में जारी lower low और lower high का सिलसिला, अनुज सिंघल से जानें बाजार में आज क्या हो रणनीति

छोटी-अवधि का ट्रेंड 'Sell on rally' का है। एक बार के लिए गैप के फेल होने का रिस्क रहेगा। 24,800-24,850 पर बिकवाली करके 24,900 का SL रखना होगा। आज पूरे दिन के ट्रेड पर नजर रखनी होगी। निफ्टी को lower low और lower high का सिलसिला तोड़ना होगा

अपडेटेड Sep 29, 2025 पर 9:04 AM
Story continues below Advertisement
हला रजिस्टेंस 24,750-24,800 (ऑप्शन राइटर्स जोन) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,850-24,900 (शुक्रवार का शिखर) पर है। आज का पहला ट्रेड होगा, गैप-अप में 24,900 के SL के साथ बिकवाली करें।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स में गिरावट का सिलसिला देखने को मिला। डाटा के मुताबिक 18 सितंबर से 26 सितंबर के दौरान निफ्टी हर दिन Lower Highs और Lower Lows बनाता रहा। वहीं शुक्रवार की लाल कैंडल काफी बड़ी है, और पिछले हफ्ते की वीकली कैंडल काफी bearish रही। FIIs ने फिर से भारी बिकवाली शुरू कर दी है और उन्होंने दो दिनों से कैश में 5,000 करोड़ से ज्यादा की बिकवाली कर की है। शुक्रवार को लगभग 10,000 करोड़ रुपये की बिकवाली हुई। इतना ही नहीं,लगातार शॉर्ट्स कवर करने के बाद शुक्रवार को FIIs ने 20,000 शॉर्ट्स जोड़े।

खुलते ही गैपअप को चेज न करें क्योंकि ये trap हो सकता है। तेजी के लिए 24,850-24,900 के ऊपर टिकना जरूरी है। बाजार का टेक्सचर अभी के लिए 'Sell on rally' का बना हुआ है।

आज के संकेत


HUL (हिंदुस्तान यूनिलिवर) के Q2 अपडेट ने बाजार को सतर्क किया है। कंपनी ने कहा है कि Q2 में फ्लैट से सिंगल डिजिट ग्रोथ संभव है, और खरीदारी टलने का असर अक्टूबर तक रहेगा। बाजार को पहले से अंदेशा था कि 15 अगस्त से 22 सितंबर के बीच कंजम्प्शन और ऑटो सेगमेंट में कमजोरी हो सकती है, लेकिन जल्दी खराबी FMCG कंपनियों (जैसे HUL) के प्रोडक्ट्स की डिमांड में दिखना कई लोगों के लिए चौंकाने वाला रहा है। अब बाजार की नजर 1 अक्टूबर को ऑटो बिक्री आंकड़ों पर और RBI की मॉनेटरी पॉलिसी पर रहेगी।

आज ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार में गैपअप हो रहा है। वीकेंड पर डॉनल्ड ट्रंप भी शांत रहे और कुछ नहीं बोले , लेकिन हमारी सबसे बड़ी चिंता अब भारी FII बिकवाली है और यह सिर्फ FII बिकवाली नहीं है, अब रिटेल/HNI का सेंटीमेंट भी खराब हो गया है। शुक्रवार को Market breadth बहुत खराब थी। इतना सब होने के बावजूद, सितंबर अब तक पॉजिटिव रहा है। सितंबर में निफ्टी 0.93% और मिडकैप 1.2% ऊपर है। इस महीने की दिक्कत निफ्टी IT इंडेक्स और एफएमसीजी इंडेक्स रहें। निफ्टी IT इंडेक्स 4.2% और FMCG इंडेक्स 2.3% नीचे है।

बाजार: क्या हो रणनीति?

छोटी-अवधि का ट्रेंड 'Sell on rally' का है। एक बार के लिए गैप के फेल होने का रिस्क रहेगा। 24,800-24,850 पर बिकवाली करके 24,900 का SL रखना होगा। आज पूरे दिन के ट्रेड पर नजर रखनी होगी। निफ्टी को lower low और lower high का सिलसिला तोड़ना होगा। आज उम्मीद तो रहेगी कि हम एक higher low बना दें और अगर higher high भी बन गया तो बड़ा पॉजिटिव होगा, लेकिन आज अगर बड़े गैप अप पर lower low बना तो बड़ा निगेटिव होगा ।

बाजार में सिर्फ ऑटो और डिफेंस शेयर चल रहे हैं। शुक्रवार को इन दोनों ने भी आखिर तक जवाब दे दिया था, लेकिन जो भी है, अभी के लिए लॉन्ग सौदे यहीं पर हैं। IT और फार्मा में आज शायद थोड़ी कवरिंग हो जाए, लेकिन IT और फार्मा में आप पोजिशन कैरी नहीं कर पाएंगे । IT और फार्मा में ट्रंप के किसी नए एक्शन का रिस्क रहेगा। इस समय बाजार में निवेश का नजरिया रखें। अच्छी क्वॉलिटी के शेयरों में गिरावट में SIM करें। ट्रेडिंग में पैसा सिर्फ उनका बनेगा जो बहुत जल्दी-जल्दी दूसरी तरफ की ट्रेड ले पाएंगे ।

निफ्टी पर रणनीति

पहला रजिस्टेंस 24,750-24,800 (ऑप्शन राइटर्स जोन) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,850-24,900 (शुक्रवार का शिखर) पर है। आज का पहला ट्रेड होगा, गैप-अप में 24,900 के SL के साथ बिकवाली करें। पहला सपोर्ट 24,625-24,700 (न्यूट्रल जोन) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,500-24,550 (ऑप्शन राइटर्स जोन) पर है। अगर निफ्टी 24,600-24,650 होल्ड करें तभी 24,550 के SL के साथ खरीदें। या निफ्टी भरोसे के साथ 24,900 के ऊपर निकले तभी खरीदारी करें।

बैंक निफ्टी पर स्ट्रैटेजी

पहला रजिस्टेंस 54,600-54,700 (20 WEMA) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 54,800-55,000 (ऑप्शन राइटर्स जोन) पर है। पहला सपोर्ट 53,800-54,100 (ऑप्शन राइटर्स जोन) पर है। बड़ा सपोर्ट 53,600-53,800 (हाल का डबल बॉटम ) पर है। बैंक निफ्टी पर आज Wait and watch रणनीति बेहतर होगी।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।