निफ्टी में 24,800-25,000 की बड़ी रेंज, कंजम्पशन से जुड़े शेयरों पर करें फोकस- अनुज सिंघल

बाजार में अपना फोकस साफ रखें: इन्वेस्टिंग या ट्रेडिंग। अगर निवेश कर रहे हैं, तो मजबूत शेयरों को हर गिरावट में खरीदें। इसका सबसे बड़ा उदाहरण रहा हीरो मोटोकॉर्प। इस समय आपका फोकस कंजम्पशन से जुड़े शेयरों पर होना चाहिए। बजट के दिन से सरकार का फोकस साफ दिख रहा है। सबसे पहले बजट में टैक्स कट आए। उसके बाद RBI ने लगातार रेट कट किए और अब सरकार GST कटौती करने जा रही है

अपडेटेड Aug 19, 2025 पर 8:49 AM
Story continues below Advertisement
पहला रजिस्टेंस 25,000-25,050 (कल का हाई, ऑप्शन जोन) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,150-25,200 (चार्ट के मुताबिक) पर है।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

कल ऐसा लगा कि छात्र को 90% आए लेकिन वो खुश नहीं हुआ। क्योंकि छात्र 95% अंकों की उम्मीद कर रहा था। कल शुरुआत अच्छी हुई, लेकिन दूसरा हाफ थोड़ा खराब रहा। जो भी हो, निफ्टी ने कम से कम डाउनट्रेंड तोड़ दिया है। अब कल निफ्टी 20 DEMA के थोड़ा ऊपर बंद हुआ है। FIIs की थोड़ी सी शॉर्ट कवरिंग हुई, लेकिन बड़े असर वाली नहीं। अब यहां से जब तक 24,800 के ऊपर हैं, ट्रेंड पॉजिटिव है। बड़ी तेजी कल के हाई को पार करने पर आएगी। अगर कल का हाई (25022) पार हुआ, तो बड़ी कवरिंग होगी ।

बाजार: आज के संकेत

बड़ा सवाल यह है कि आज पार्टी के बाद का हैंगओवर या आफ्टर पार्टी? आज बाजार के पास ज्यादा संकेत नहीं हैं। ऐसा लग रहा है कि सारे संकेत कल ही परोस दिए गए थे। आज का बड़ा संकेत है सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी। आम तौर पर बड़े सोमवार के बाद मंगलवार volatile रहता है। आज हो सकता है निफ्टी पूरा दिन एक रेंज में बिता दे। कल शाम को PM मोदी ने Next Generation Reforms पर बैठक की। बड़ा सवाल ये है कि GST कट कब और कैसे लागू होगा। एक जोखिम ये है कि लोग अपनी खरीदारी आगे के लिए टाल देंगे। अगर ये बात हमें पता है, तो कल की बैठक में भी इस पर चर्चा हुई होगी। क्या दिवाली से पहले ही GST कट को लागू किया जा सकता है?क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो ये वाली तिमाही फिर खराब हो सकती है। अगर आपको गाड़ी लेनी है, तो आप 2 महीने इंतजार कर सकते हैं। आज का एक और बड़ा संकेत है ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात रही। ट्रंप ने कहा कि वो पुतिन और जेलेंस्की की मुलाकात कराने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि दोनों में सीधे मुलाकात से 'युद्ध खत्म करने की उम्मीदें बढ़ेंगी।


बाजार: क्या हो रणनीति?

बाजार में अपना फोकस साफ रखें: इन्वेस्टिंग या ट्रेडिंग। अगर निवेश कर रहे हैं, तो मजबूत शेयरों को हर गिरावट में खरीदें। इसका सबसे बड़ा उदाहरण रहा हीरो मोटोकॉर्प। इस समय आपका फोकस कंजम्पशन से जुड़े शेयरों पर होना चाहिए। बजट के दिन से सरकार का फोकस साफ दिख रहा है। सबसे पहले बजट में टैक्स कट आए। उसके बाद RBI ने लगातार रेट कट किए और अब सरकार GST कटौती करने जा रही है। यहां से अच्छी कंजम्पशन बास्केट बड़ा रिटर्न दे सकती है। अगर ट्रेडर हैं, तो अब भी बाजार में साफ ट्रेंड नहीं है। दोनों तरफ के ट्रेड्स अब भी मिल रहे हैं। निफ्टी में अभी 24,800-25,000 की बड़ी रेंज है। रेंज टूटने पर ही निफ्टी में बड़ा ट्रेड मिलेगा। अभी FIIs बड़े शॉर्ट कवरिंग के मूड में नहीं दिख रहे।

निफ्टी पर रणनीति

पहला रजिस्टेंस 25,000-25,050 (कल का हाई, ऑप्शन जोन) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,150-25,200 (चार्ट के मुताबिक) पर है। पहला सपोर्ट: 24,800-24,850 (20 DEMA, कल का निचला स्तर) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,700-24,750 (चार्ट के मुताबिक) पर रहा। पहले घंटे का इंतजार करें और फिर नया नजरिया बनाएं। दोनों तरफ ट्रेड करने के लिए तैयार रहें।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

पहला सपोर्ट 55,500-55,700 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 55,000-55,200 पर है। पहला रजिस्टेंस 55,800-56,000 पर जबकि बड़ा रजिस्टेंस 56,000-56,200 पर है। पहले घंटे का इंतजार करें और फिर नया नजरिया बनाएं। दोनों तरफ ट्रेड करने के लिए तैयार रहें।

Stock Market Live Update: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।