Nifty at New High: शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक निफ्टी (Nifty) शुक्रवार 1 दिसंबर को नए शिखर पर पहुंच गया। भारत की जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े सितंबर तिमाही में उम्मीद से अच्छे रहे हैं। इसके चलते शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी का माहौल रहा। निफ्टी कारोबार के दौरान 20,291 के नए शिखर पर पहुंच गया। भारत सरकार ने एक दिन पहले बताया था कि सितंबर तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ 7.6 फीसदी रही। इसके अलावा बाजार में विदेशी निवेशकों की वापसी, एग्जिट पोल में दो राज्यों में बीजेपी को बढ़त मिलने, टैक्स कलेक्शन में मजबूत उछाल और 8 प्रमुख इंडस्ट्रीज के बेहतर प्रदर्शन से भी बाजार के सेटीमेंट को मजबूती मिली।