Defence Stocks: 2025 में कैसा रहा डिफेंस शेयरों का हाल, कौन रहे टॉप गेनर्स-लूजर्स; जानिए डिटेल

Defence Stocks: 2025 में निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स की रफ्तार सुस्त रही, फिर भी इंडेक्स 19 प्रतिशत ऊपर है। कुछ डिफेंस शेयरों ने मजबूत रिटर्न दिए, जबकि कई स्टॉक्स में तेज गिरावट देखने को मिली। समझिए पूरी तस्वीर।

अपडेटेड Dec 25, 2025 पर 10:26 PM
Story continues below Advertisement
2025 में भारत का डिफेंस प्रोडक्शन पहली बार 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा।

Defence Stocks: पिछले चार साल तक शानदार रिटर्न देने के बाद 2025 में निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स की चाल कुछ सुस्त जरूर हुई है। हालांकि तेजी की रफ्तार पहले जैसी नहीं रही, लेकिन इसके बावजूद इंडेक्स साल 2025 में अब तक करीब 19 प्रतिशत ऊपर बना हुआ है।

लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस अब भी दमदार

हालिया सुस्ती के बावजूद इंडेक्स का लॉन्ग टर्म ट्रैक रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है। 2020 में इंडेक्स ने 9.5 प्रतिशत का रिटर्न दिया था। इसके बाद 2021 में 56.7 प्रतिशत और 2022 में 63.9 प्रतिशत की तेज तेजी देखने को मिली। 2023 में डिफेंस इंडेक्स ने 88.2 प्रतिशत की जोरदार छलांग लगाई, जबकि 2024 में इसमें 54.8 प्रतिशत की मजबूत बढ़त दर्ज की गई।


डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में 11 साल में बड़ा बदलाव

पिछले 11 सालों में भारत के डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में बड़ा बदलाव आया है। 2023-24 में देश का अब तक का सबसे ऊंचा रक्षा उत्पादन दर्ज किया गया, जो 1.27 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यह 2014–15 के 46,429 करोड़ रुपये के मुकाबले 174 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।

रक्षा मंत्रालय ने दिए रिकॉर्ड कॉन्ट्रैक्ट

2024-25 के दौरान रक्षा मंत्रालय ने कुल 193 कॉन्ट्रैक्ट साइन किए। इनकी कुल वैल्यू 2,09,050 करोड़ रुपये रही। यह किसी एक साल में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इनमें से 177 कॉन्ट्रैक्ट घरेलू उद्योगों को दिए गए। इनकी वैल्यू 1,68,922 करोड़ रुपये रही।

जनवरी से जून 2025 के बीच 45 से ज्यादा बड़े डिफेंस ऑर्डर घोषित किए गए। इससे तीन बड़े ट्रेंड साफ नजर आते हैं- मॉडर्नाइजेशन, इंडिजिनाइजेशन और ग्लोबल इंटीग्रेशन। यानी फोकस सिर्फ खरीद पर नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी और ग्लोबल सप्लाई चेन से जुड़ने पर भी है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें रही गिरावट

NIFTY India Defence Index में साल 2025 के दौरान कुछ शेयरों ने अच्छी तेजी दिखाई है। सबसे ज्यादा बढ़त GRSE में देखने को मिली। इसने अब तक करीब 49 प्रतिशत का रिटर्न दिया। इसके बाद MTAR Technologies और Bharat Electronics जैसे शेयरों में भी मजबूत तेजी रही।

Paras Defence और Bharat Dynamics ने 30 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया। इसके अलावा Mazagon Dock, Bharat Forge, Data Patterns, HAL और Cochin Shipyard जैसे शेयर भी बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए। हालांकि, इनकी तेजी सीमित रही।

दूसरी तरफ, कुछ डिफेंस शेयरों में तेज गिरावट भी देखने को मिली। सबसे ज्यादा नुकसान Zen Technologies के निवेशकों को हुआ, जहां शेयर करीब 44 प्रतिशत टूट गया। Cyient DLM और Unimech Aerospace and Manufacturing में भी 35 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई। वहीं सरकारी कंपनियों में BEML और Mishra Dhatu Nigam दबाव में रहीं। इन दोनों शेयरों में साल 2025 में अब तक करीब 9 से 10 प्रतिशत की कमजोरी देखने को मिली।

NIFTY India Defence 2025: टॉप गेनर्स (YTD)

स्टॉक YTD रिटर्न
GRSE 48.90%
MTAR Technologies 46.40%
Bharat Electronics 36.00%
Paras Defence 33.60%
Bharat Dynamics 30.40%
Solar Industries 26.70%
Astra Microwave 24.70%
Dynamatic Technologies 14.50%
Mazagon Dock 13.40%
Bharat Forge 11.60%
Data Patterns 7.00%
HAL 6.00%
Cochin Shipyard 5.40%

NIFTY India Defence 2025: सबसे बड़े लूजर्स (YTD)

स्टॉक YTD रिटर्न
Zen Technologies -43.90%
Cyient DLM -36.80%
Unimech Aerospace and Manufacturing -35.40%
BEML -9.50%
Mishra Dhatu Nigam -9.40%

2025 में डिफेंस सेक्टर को सपोर्ट देने वाले बड़े इवेंट

साल 2025 में तीन बड़े घटनाक्रमों की वजह से डिफेंस सेक्टर निवेशकों की नजर में बना रहा- ऑपरेशन सिंदूर, भारत-अमेरिका डिफेंस डील और भारत-रूस डील।

  • अप्रैल 2025 में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद डिफेंस शेयरों में तेज हलचल देखने को मिली।
  • रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के भारत दौरे के दौरान भारत और रूस के अहम रक्षा समझौते हुए। दोनों देशों ने सैन्य उपकरणों और स्पेयर पार्ट्स की जॉइंट मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने पर सहमति जताई।
  • इसके अलावा अमेरिका ने भारत के साथ 10 साल का डिफेंस फ्रेमवर्क एग्रीमेंट साइन किया। इससे टेक्नोलॉजी, इंटेलिजेंस शेयरिंग और रणनीतिक सहयोग को मजबूती मिली।

डिफेंस एक्सपोर्ट-प्रोडक्शन में जबरदस्त उछाल

भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट पिछले 11 सालों में 34 गुना बढ़ चुका है। FY14 में जहां यह 680 करोड़ रुपये था। वहीं, FY25 में 12 प्रतिशत सालाना बढ़ोतरी के साथ यह रिकॉर्ड 23,620 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

2025 में भारत का डिफेंस प्रोडक्शन पहली बार 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के मुताबिक, यह देश के मजबूत होते डिफेंस इंडस्ट्रियल बेस का साफ संकेत है।

यूनियन बजट 2025-26 में रक्षा मंत्रालय को रिकॉर्ड 6.81 लाख करोड़ रुपये का आवंटन मिला है, जो पिछले साल से 9.53 प्रतिशत ज्यादा है। इसमें से 1.80 लाख करोड़ रुपये आर्म्ड फोर्सेज के कैपिटल बजट के लिए और 1.12 लाख करोड़ रुपये घरेलू उद्योगों से खरीद के लिए तय किए गए हैं।

आगे कैसी रहेगी डिफेंस सेक्टर की तस्वीर

जून 2025 में Confederation of Indian Industry और KPMG India की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का डिफेंस बजट 2047 तक बढ़कर 31.7 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। वहीं डिफेंस प्रोडक्शन 8.8 लाख करोड़ रुपये तक जाने का अनुमान है।

FY26 के बजट में रक्षा मंत्रालय ने 2025-26 को 'Year of Reforms' यानी बदलाव के साल के तौर पर मनाने का फैसला किया है। इसका मकसद डिफेंस प्रोक्योरमेंट प्रक्रिया को आसान बनाना, मॉडर्नाइजेशन को तेज करना और बजट के बेहतर इस्तेमाल को सुनिश्चित करना है।

Stock Markets: इन पांच शेयरों ने 2025 में निवेशकों को किया मालामाल, क्या आपने किया है निवेश?

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।