Credit Cards

Nifty India Defence Index अपने पीक से 25% तक आया नीचे; Cochin Shipyard, Bharat Dynamics समेत ये शेयर टॉप लूजर्स

Defence Stocks Correction: एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की कंपनी भारत डायनेमिक्स के शेयरों ने इस साल 5 जुलाई को एनएसई पर ₹1,794.70 का रिकॉर्ड उच्च स्तर बनाया था। 11 जुलाई से अब तक शेयर लगभग 40% गिर चुका है। जेन टेक्नोलोजिज का शेयर इस साल 11 जुलाई से अब तक 28 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हो चुका है

अपडेटेड Oct 26, 2024 पर 9:40 AM
Story continues below Advertisement
शेयरों की कीमतों में ये गिरावट 11 जुलाई के बाद से है, जब डिफेंस इंडेक्स ने पीक क्रिएट किया था।

सभी बड़ी डिफेंस कंपनियों के शेयरों की चाल को ट्रैक करने वाला Nifty India Defence Index इस साल जुलाई में अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। उसके बाद से यह 25% से अधिक गिर चुका है। जेन टेक्नोलोजिज को छोड़कर इंडेक्स के बाकी सभी शेयर जुलाई से अब तक 15% से लेकर 50% तक नीचे आ चुके हैं। इतना करेक्शन देख चुके शेयरों में कोचीन शिपयार्ड, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स, भारत डायनैमिक्स जैसे नाम शामिल हैं। शेयरों की कीमतों में ये गिरावट 11 जुलाई के बाद से है, जब डिफेंस इंडेक्स ने पीक क्रिएट किया था।

सबसे पहले बात करें शिपबिल्डर कोचीन शिपयार्ड की तो इसके शेयरों ने इस साल जुलाई में निफ्टी पर ₹2,979.45 रुपये पर 52 सप्ताह का फ्रेश हाई क्रिएट किया था। 11 जुलाई से अब तक स्टॉक 51% की गिरावट देख चुका है। शुक्रवार, 25 अक्टूबर को शेयर की कीमत एनएसई पर 3 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर 1,374.95 रुपये पर बंद हुई।

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स और भारत डायनेमिक्स कितना लुढ़का


गार्डन रीच शिपबिल्डर्स का शेयर 11 जुलाई से अब तक 41% नीचे आ चुका है। शुक्रवार, 25 अक्टूबर को शेयर की कीमत एनएसई पर लगभग 5 प्रतिशत गिरकर 1,509.20 रुपये पर बंद हुई। एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की कंपनी भारत डायनेमिक्स के शेयरों ने इस साल 5 जुलाई को एनएसई पर ₹1,794.70 का रिकॉर्ड उच्च स्तर बनाया था। 11 जुलाई से अब तक शेयर लगभग 40% गिर चुका है। शुक्रवार, 25 अक्टूबर को शेयर की कीमत एनएसई पर लगभग 2 प्रतिशत गिरकर 1,030 रुपये पर बंद हुई।

Multibagger Stock: 4 साल में ₹50000 के बने ₹25 लाख, केवल एक साल में मिला 400% रिटर्न

पारस डिफेंस को कितना झटका

Paras Defence & Space Technologies के शेयर ने 11 जुलाई से अब तक 38 प्रतिशत की गिरावट देखी है। शुक्रवार, 25 अक्टूबर को शेयर एनएसई पर 5 प्रतिशत गिरकर लोअर सर्किट में 926.90 रुपये पर बंद हुआ।

इसी तरह डिफेंस इंडेक्स पर बड़ी गिरावट देखने वाले कुछ अन्य शेयरों में डेटा पैटर्न (36% नीचे), डीसीएक्स सिस्टम्स (34% नीचे), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (29% नीचे), आइडियाफोर्ज (26% नीचे), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (24% नीचे), बीईएल (22% नीचे) और एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स (20% नीचे) शामिल हैं।

अगले हफ्ते ये 6 स्टॉक्स बाजार में मचायेंगे धमाल, क्या ये शेयर हैं आपके पोर्टफोलियों में, अभी करें चेक

Zen Technologies का शेयर का क्या हाल

दूसरी ओर जेन टेक्नोलोजिज का शेयर इस साल 11 जुलाई से अब तक 28 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हो चुका है। शुक्रवार, 25 अक्टूबर को शेयर एनएसई पर 3 प्रतिशत गिरकर 1,699 रुपये पर बंद हुआ। शेयर ने 15 अक्टूबर 2024 को 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर 1,997.70 रुपये क्रिएट किया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।