जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवाइजरी सर्विसेज (Gemstone Equity Research & Advisory Services) के संस्थापक मिलन वैष्णव का कहना है कि बाजार में बने टेक्निकल स्ट्रक्चर से संकेत मिलता है कि निफ्टी आईटी 39,446 के अपने पिछले हाई को हिट करने की राह पर है और अगली तिमाही तक ये उस स्तर को पार करने का प्रयास कर सकता है। मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा कि आईटी सेक्टर में उनका फोकस तीन खास शेयरों टीसीएस, इंफोसिस और एलटीआईमाइंडट्री पर रहेगा।
पॉलीकैब इंडिया में हाल के दिनों में आए जोरदार करेक्शन के बाद मिलन का कहना है कि यह कहना गलत होगा कि पॉलीकैब इंडिया में "डाउनसाइकिल" था। मौजूदा स्तरों से इसके स्थिर होने की उम्मीद है और किसी भी गिरावट में इस स्टॉक को 3,350 रुपये पर सपोर्ट मिल सकता है।
पूंजी बाजार का लगभग दो दशकों के अनुभव रखने वाले मिलान का सुझाव है कि अगर बाजार में थोड़ा भी कंसोलीडेशन होता है तो एफएमसीजी (फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स) सेक्टर के अच्छा प्रदर्शन की संभावना होगी।
क्या आपको लगता है कि निफ्टी आईटी इंडेक्स अगली तिमाही तक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच जाएगा? इसके जवाब में मिलन ने कहा कि निफ्टी आईटी इंडेक्स ब्रॉडर मार्केट के मुकाबले तेजी से सुधर रहा है।
मई 2022 में निफ्टी आईटी एक बियरिश हेड एंड शोल्डर फॉर्मेशन में चला गया था। इस शुक्रवार की क्लोजिंग के साथ ही निफ्टी इस फॉर्मेशन से बाहर आने की कोशिश करता दिख रहा है। बारह महीनों से अधिक समय तक साइडवेज़ कारोबार करने के बाद निफ्टी आईटी इंडेक्स में मौजूदा तेजी आई है। निफ्टी आईटी के टेक्निकल स्ट्रक्चर से संकेत मिलता है कि ये 39,446 के अपने पिछले हाई को हिट करने की राह पर है और अगली तिमाही तक ये उस स्तर को पार करने का प्रयास कर सकता है।
टीसीएस, इंफोसिस और एलटीआईमाइंडट्री हैं पसंद
मिलन ने बताया कि आईटी सेक्टर में उन्हें टीसीएस, इंफोसिस और एलटीआईमाइंडट्री पसंद हैं। उनका कहना है कि टीसीएस काफी मजबूती दिखा कर रहा है। इसके अलावा इंफोसिस हाल के दिनों के खराब प्रदर्शन से उबरने की कोशिश कर रहा है। LTIMindtree के पास एक बेहतर तकनीकी सेटअप है। यह डबल-टॉप संरचना से बाहर निकलने और अपने पिछले शिखर की ओर बढ़ने का प्रयास करता दिख रहा है।
निफ्टी पर अपनी राय बताते हुए मिलन ने कहा कि चार्ट बता रहे हैं कि निफ्टी में जोरदार तेजी है। हालांकि ये 22,000 पर पहुंच कर ठहर सकता है। 22,500 का स्तर आने में कुछ समय लग सकता है। उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी रियल्टी चार्ट पर काफी ओवरबॉट दिख रहा है। इसके 1000 अंक का स्तर हिट करने में कुछ समय लगेगा। ऐसे होने के पहले हमें इसमें कंसोलीडेशन जरूर देखने को मिलेगा।
आईटीसी और सिप्ला टॉप पिक्स
अपने दो टॉप पिक्स के बारे में बताते हुए मिलन ने कहा कि इस हफ्ते के लिए उनके दो टॉप पिक्स डिफेंसिव माने जाने वाले सेक्टर के होंगे। ये हैं आईटीसी और सिप्ला। एफएमसीजी इंडेक्स तेजी के ट्रेंड में है। आईटीसी का इस इंडेक्स में बड़ा वेटेज है। चार्ट पर यह स्टॉक तकनीकी रूप से बेहतर स्थिति में है। इसी तरह सिप्ला भी एक तकनीकी पैटर्न से बाहर निकल चुका है। एक छोटे कंसोलीडेशन के बाद यह स्टॉक फिर से तेजी पकड़ने के मूड में दिख रहा है।
सोभा में कंसोलीडेशन की उम्मीद
क्या आपको लगता है कि सोभा जल्द ही 1,500 रुपये का आंकड़ा छू लेगा? इसका जवाब देते हुए मिलन ने कहा कि सोभा इस समय एक मजबूत अपट्रेंड में है। लेकिन अब ये काफी ओवरबॉट दिख रहा है। अगर यह स्टॉक 1,407 रुपये के स्तर को पार कर जाता है तो इसमें नी तेजी आती दिख सकती है। हालांकि, जब तक यह 1,407 रुपये के स्तर को पार नहीं कर लेता तब तक इस बात की संभावना है कि स्टॉक इस स्तर के ठीक नीचे कंसोलीडेट हो सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।