Credit Cards

IT Stocks Rocketed: शानदार Q3 नतीजे पर इन आईटी शेयरों में 13% की तेजी, आपके पोर्टफोलियो में है कोई?

IT Stocks Rocketed: आईटी शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। इसके चलते आईटी स्टॉक्स का निफ्टी इंडेक्स 2 फीसदी से अधिक उछल गया। दिसंबर तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर कुछ आईटी स्टॉक्स तो 13 फीसदी तक उछल गए। चेक करें कौन-कौन से शेयरों में अधिक तेजी आई और दिसंबर तिमाही के नतीजे कैसे रहे और आईटी सेक्टर को लेकर माहौल पॉजिटिव क्यों है?

अपडेटेड Jan 23, 2025 पर 1:10 PM
Story continues below Advertisement
दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे पर कोफोर्ज (Coforge) और पर्सिस्टेंट सिस्टम (Persistent Systems) के शेयर करीब 13 फीसदी तक उछल गए।

IT Stocks Rocketed: आईटी शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिख रहा है। इसके चलते आईटी स्टॉक्स का निफ्टी इंडेक्स 2 फीसदी से अधिक उछल गया। सबसे अधिक तेजी तो कोफोर्ज (Coforge) और पर्सिस्टेंट सिस्टम (Persistent Systems) के शेयरों में है जो करीब 13 फीसदी तक उछल गए। निफ्टी आईटी का सिर्फ एक स्टॉक-एचसीएलटेक (HCLTech) ही आज रेड जोन में है और यह करीब आधा फीसदी कमजोर हुआ है। अमेरिकी मार्केट में बात करें तो नेटफ्लिक्स (Netflix) के मजबूत नतीजे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का 50 हजार करोड़ डॉलर के प्राइवेट सेक्टर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंफ्रा इंवेस्टमेंट प्लान के ऐलान पर अहम इंडेक्स उछल पड़े और एसएंडपी 500 इंट्रा-डे में रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इससे भारत में आईटी शेयरों को सपोर्ट मिला है। नेटफ्लिक्स के शेयर करीब 10 फीसदी उछल गए।

दिसंबर तिमाही के नतीजे पर इन शेयरों ने दिखाया दम

Coforge

दिसंबर तिमाही के नतीजे पर कंसालिडेटेड प्रॉफिट तिमाही आधार पर दिसंबर 2024 में 3 फीसदी उछलकर ₹206.4 करोड़ और ऑपरेशनल रेवेन्यू 8 फीसदी उछलकर ₹3,318.2 करोड़ पर पहुंच गया। सीईओ सुधीर सिंह ने ग्रोथ की रफ्तार बने रहने की संभावनाएं जताई हैं। सीएनबीसी-टीवी18 पर उन्होंने कहा कि पाइपलाइन, बड़ी डील और ऑर्डर बुक के दम पर अगले साल मजबूत ग्रोथ दिख सकती है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कंपनी 200 करोड़ डॉलर के रेवेन्यू का लेवल छू सकती है। इसके चलते शेयर इंट्रा-डे में 13 फीसदी से अधिक उछल गए।


Cigniti Technologies

एआई और आईपी वाली डिजिटल एश्योरेंस और डिजिटल इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनी सिग्निति टेक के शेयर 14 फीसदी से अधिक उछल गए। दिसंबर तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 46.7 फीसदी उछलकर ₹22 करोड़ और ऑपरेशनल रेवेन्यू 10.3 फीसदी बढ़कर ₹516.4 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान EBIT भी 35.3 फीसदी बढ़कर ₹76.7 करोड़ पर पहुंच गया और EBIT मार्जिन 12.2 फीसदी से सुधरकर 14.9 फीसदी पर पहुंच गया। यह निफ्टी आईटी का हिस्सा नहीं है।

Persistent Systems

पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के भी दिसंबर तिमाही के नतीजे शानदार रहे। सालाना आधार पर इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 30 फीसदी उछलकर ₹372.99 करोड़ और रेवेन्यू 23 फीसदी बढ़कर ₹3,062.3 करोड़ पर पहुंच गया। शानदार नतीजे पर इसके शेयर करीब 12 फीसदी उछल गए।

बजट से ये हैं उम्मीदें

अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने ऐलान किया कि चैटजीपीटी की पैरेंट कंपनी ओपनएआई, सॉफ्टबैंक और ओरेकल मिलकर एक ज्वाइंट वेंचर स्टारगेट बनाने की योजना बना रहे हैं, जो डेटा सेंटर बनाएगी और एआई के लिए अमेरिकी बुनियादी ढांचे में $500 अरब तक निवेश करेगी। इसने आईटी शेयरों को सपोर्ट किया। इसके अलावा भारत में भी 1 फरवरी को अगले वित्त वर्ष 2026 का बजट पेश होना है। इसे लेकर कैशकरो और अर्नकरो के को-फाउंडर रोहन भार्गव का कहना है कि सरकार को एआई, 5जी और सेमीकंडक्टर्स के लिए आरएंडडी में निवेश बढ़ाने पर फोकस करना चाहिए।

Livey Tech की डायरेक्टर जाह्नवी एस ने भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में एआई से जुड़ी ग्रोथ की रफ्तार को तेज करने के लिए बजट में अधिक वित्तीय सहायता की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 में इलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चरिंग में 30 हजार करोड़ डॉलर और निर्यात में 12 हजार करोड़ डॉलर के साथ-साथ इस साल 2025 की जीडीपी में एआई की 45 हजार-50 हजार करोड़ डॉलर के हिस्सेदारी के लक्ष्य को देखते हुए बजट में आवंटन बढ़ाया जाना चाहिए।

Tata Group News: टाटा की एक और कंपनी होगी लिस्ट! इस कारण शुरू हुई चर्चा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।