Get App

Nifty IT ने 2021 में दिखाई 41% की तेजी, एनालिस्ट अभी भी बनें हैं बुलिश, जानिए वजह

संतोष मीना का कहना है कि midcap IT का शानदार प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2021 पर 11:34 PM
Nifty IT ने 2021 में दिखाई 41% की तेजी, एनालिस्ट अभी भी बनें हैं बुलिश, जानिए वजह

कोरोना महामारी काल में IT सेक्टर को जोरदार फायदा हुआ। महामारी के इस दौर में वर्कफ्राम होम के बढ़ते ट्रेंड का फायदा आईटी कंपनियों को मिला है। इस महामारी ने digital services के लिए व्यापक संभाननाएं पैदा की हैं। इस संकट काल में रिमोट वर्किंग, ई-कॉमर्श और ऑटोमोटेड सर्विसेज  में उछाल देखने को मिला है।

साल 2021 में अब तक निफ्टी में 22  फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं इसी अवधि में  Nifty IT index 41 फीसदी भागा है। अगस्त में निफ्टी में 9 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं, इसी अवधि में  IT pack में 13 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

CapitalVia Global Research के आशीष बिस्वास का कहना है कि इस सेक्टर में मजबूत ऑर्डर बुकिंग, रेवेन्यू में व्यापक स्तर पर हो रही ग्रोथ और मार्जिन में स्थिरता के कारण तेजी आई है। इसके साथ ही इस सेक्टर पर कोविड-19 का सबसे कम असर देखने को मिला है। इस समय डिजिटल ट्रांसफार्मेशन और क्लाउड सर्विसेज कंपनियों के लिए काफी अहम हो गए हैं। जिसका फायदा आईटी कंपनियों के मिल रहा है।

आगे कैसी रहेगी चाल

Anand Rathi के सिद्धार्थ सेदानी (Siddharth Sedani) का कहना है कि FY22 में IT इंडस्ट्री में  14-15 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकता है। वर्तमान में भारतीय सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट में लिस्टेड आईटी कंपनियों की हिस्सेदारी  65 फीसदी है। डिजिटल ट्रांसफार्मेशन और क्लाउड के बढ़ते उपयोग का फायदा आईटी कंपनियों को मिलेगा और आगे भी इनमें तेजी देखने को मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें