कोरोना महामारी काल में IT सेक्टर को जोरदार फायदा हुआ। महामारी के इस दौर में वर्कफ्राम होम के बढ़ते ट्रेंड का फायदा आईटी कंपनियों को मिला है। इस महामारी ने digital services के लिए व्यापक संभाननाएं पैदा की हैं। इस संकट काल में रिमोट वर्किंग, ई-कॉमर्श और ऑटोमोटेड सर्विसेज में उछाल देखने को मिला है।