पिछले कई महीनों के कंसोलीडेशन के बाद निफ्टी ने अगस्त में अच्छी तेजी दिखाई है। अगस्त सिरीज की आखिरी हफ्ते में इसने 16,712 रुपए का रिकॉर्ड हाई छुआ। अगस्त सीरीज में निफ्टी में 5.44 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इस तेजी में IT, FMCG, banking & financial services और energy का खास योगदान रहा।
बाजार दिग्गजों की राय है कि सितंबर सीरीज में भी तेजी जारी रह सकती है और Nifty50 17,000 का स्तर पार कर सकता है। हाल कि हमें बीच-बीच में करेक्शन और कंसोलीडेशन देखनों का मिल सकता है। इस करेक्शन ओर कंसोलीडेशन में खऱीद के अच्छे मौके मिलेंगे।
ICICI Direct का कहना है कि आगे हमें लार्ज कैप शेयरों में तेजी देखने को मिलेगी जिसके चलते निफ्टी आगे 17,000-17,200 के रिवाइज्ड टारगेट की और जाता दिख सकता है।
ICICI Direct ने अपनी एक हालिया बयान में कहा है कि पिछले 15 महींनों के दौरान गिरावट में खऱीद की रणनीति काफी अच्छी साबित हुई है। आगे भी इसी रणनीति पर बने रहने की सलाह होगी। अब पिछले 4 हफ्तों के 8 फीसदी की रैली के बाद बाजार में रुक कर सांस लेता नजर आ सकता है। इस तरह का कोई करेक्शन बाजार में नई खरीद ओर मीडियम टर्म के नजरिए से पोर्टफोलियो बनाने का अच्छा मौका होगा। ICICI Direct का ये भी कहना है कि निफ्टी 15,900 का अपना अहम सपोर्ट नहीं तोड़ेगा।
इस बीच पिछले महीनें की भारी रैली के बाद मिड और स्मॉलकैप शेयरों में मुनाफा वसूली के चलते गिरावट देखने को मिली है। अगस्त सीरीज में निफ्टी मिड कैप 100 में 0.35 फीसदी ओर Smallcap 100 में 4.89 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। ICICI Direct का कहना है कि ये छोटे और मझोले शयरों के लिए अच्छा कंसोलीडेशन है। इस समय मिड और स्मॉल कैप स्पेस के क्वालिटी शेयरों में खऱीदारी की जानी चाहिए। आगे के लिए इनका आउटलुक अच्छा है।
ICICI Direct का कहना है कि बैंक निफ्टी ने भी अगस्त सीरीज में Nifty50 का तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया। इस अवधि में Bank Nifty में सिर्फ 2.67 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। पिछले महीनें बैंक निफ्टी में 34,500-36,300 एक्सटेंडेड कंसोलीडेशन देखने को मिला। अब इसने भी अगली रैली के लिए अच्छा बेस बना लिया है। आगे हमें निफ्टी में 37,700 का स्तर देखने को मिल सकता है। नीचे की तरफ इसके लिए 34,500 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है।