Credit Cards

निफ्टी में 22600-22650 तक की गिरावट मुमकिन, बाजार को बैंकिंग और आईटी शेयरों से मिलेगा सहारा

मितेश ने कहा कि इस गिरावट में भी एक चीज बाजार के लिए पॉजिटिव है। वह यह है कि बैंक निफ्टी ने आज अपने एक और अहम एवरेज को छूने के बाद बाउंस बैक देने की कोशिश की है। ये इस बात का संकेत है कि अगर बाजार नीचे से फिर रफ्तार पकड़ता है तो सबसे पहले बैंकिंग शेयर ही भागेंगे

अपडेटेड Nov 21, 2024 पर 2:17 PM
Story continues below Advertisement
मितेश का मानना है कि अगर निफ्टी बैंक में पुलबैक आता है तो इसमें सबसे पहला और ज्यादा योगदान एचडीएफसी बैंक और फेडरल बैंक का होगा

बाजार के टेक्निकल सेटअप पर बात करते हुए टेक्निकल एनालिस्ट मितेश ठक्कर ने कहा कि बाजार काफी ओवर सोल्ड हो गया था। ऐसे में इसमें आज बाउंस आने की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लगता है कि गिरावट और बढ़ सकती है। निफ्टी नीचे की तरफ 23000 फिर उसके बाद यह 22600-22650 का स्तर भी हिट कर सकता है। बाजार ओवर सोल्ड होते हुए भी गिरावट जारी है ऐसे में लगता है कि ये गिरावट और आगे बढ़ सकती है।

मितेश ने आगे कहा कि इस गिरावट में भी एक चीज बाजार के लिए पॉजिटिव है। वह यह है कि बैंक निफ्टी ने आज अपने एक और अहम एवरेज को छूने के बाद बाउंसबैक देने की कोशिश की है। ये इस बात का संकेत है कि अगर बाजार नीचे से फिर रफ्तार पकड़ता है तो सबसे पहले बैंकिंग शेयर ही भागेंगे। ऐसे में बाजार में गिरावट थोड़ी थम सकती है।

एचडीएफसी बैंक और फेडरल बैंक में आएगी तेजी


मितेश का मानना है कि अगर निफ्टी बैंक में पुलबैक आता है तो इसमें सबसे पहला और ज्यादा योगदान एचडीएफसी बैंक और फेडरल बैंक का होगा। इन दोनों शेयरों पर नजर रहनी चाहिए।

आईटी शेयरों में कमाई के मौके

अपने पसंदीदा स्टॉक्स पर बात करते हुए मितेश ने कहा कि इंडियन होटल्स उनका फेवरिट स्टॉक रहा है। आईटी में कोफोर्ज भी उनको पसंद हैं। मितेश का कहना है कि ये स्टॉक काफी तेजी दिखा चुका है लेकिन अभी भी इसमें कुछ गुंजाइश बाकी। आईटी में उनको इस समय सबसे ज्यादा पसंद परसिस्टेंस सिस्टम्स का शेयर है। 5800 रुपए से ऊपर जाने पर इस शेयर में और तेजी देखने को मिल सकती है।

टेक महिंद्रा पर भी मितेश की दांव लगाने की सलाह है। उनका कहना है कि अगर ये शेयर 1730 रुपए का स्तर पार कर लेता है तो फिर इसमें 1800 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। मितेश का कहना है कि इस समय आईटी ही एक ऐसा सेक्टर हैं जिसमें ट्रेडरों को कुछ तेजी देखने को मिल सकती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।