Credit Cards

Nifty 2023 में हिट कर सकता है 20000 का स्तर: BofA Securities

अमिश शाह सीमेंट, स्टील और इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर बुलिश हैं। इनका मानना है कि आगामी बजट में सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बड़ा आबंटन कर सकती है। इन सेक्टरों को प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी और ग्रामीण इलाकों में अफोर्डेबल हाउसिंग पर सरकार के फोकस का फायदा मिलेगा

अपडेटेड Dec 13, 2022 पर 9:16 PM
Story continues below Advertisement
इस समय भारत में प्राइवेट और सरकारी बैंकों, इंश्योरेंस कंपनियों और गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों में निवेश के अच्छे मौके नजर आ रहे हैं

निफ्टी 50 इंडेक्स अपने वर्तमान 52 वीक हाई से 5.9 फीसदी की तेजी दिखाते हुए अगले साल यानी 2023 में 20000 का लेवल हिट करता नजर आ सकता है। इस तेजी में विदेशी संस्थागत निवेशकों की खरीदारी का बड़ा योगदान होगा। बोफा (Bofa)सिक्योरिटीज ने ये बातें हाल ही में जारी एक नोट में कही हैं। बोफा सिक्योरिटीज (BofA Securities)का कहना है कि मैक्रो स्थितियों के आधार पर 2023 में निफ्टी हमें 17000-20000 के बीच ट्रेड करता नजर आ सकता है।

निफ्टी 50 के लिए साल 2023 का बियर टारगेट 17000 का है। इसकी वजह ये है कि बाजार का वैल्यूएशन इस समय महंगा नजर आ रहा है। आगे हमें अर्निंग अनुमान में भी कटौती नजर आ सकती है। वहीं बोफा ने साल 2023 के लिए निफ्टी का बुल टारगेट 20000 का दिया है। इसका मतलब ये है कि खराब परिस्थितियों में निफ्टी नीचे की तरफ 17000 का स्तर हिट कर सकता है। वहीं अनुकूल परिस्थितियों में यह ऊपर की तरफ 20000 का स्तर हिट कर सकता है।

गिरावट की खरीद सबसे बेहतर रणनीति


यह ध्यान रखने की बात है है कि भारतीय बाजारों ने S&P 500 की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। ऐसे में ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस बोफा सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट अमिश शाह (Amish Shah) का कहना है कि भारतीय बाजार में गिरावट की खरीद सबसे बेहतर रणनीति होगी।

लार्ज कैप स्टॉक मिड और स्मॉल कैप की तुलना में करेंगे ज्यादा बेहतर प्रदर्शन 

अमिश शाह का ये भी मानना है कि निवेशक बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच सुरक्षा की तलाश में हैं। ऐसे में 2023 में लार्ज कैप स्टॉक मिड और स्मॉल कैप की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करते नजर आएंगे। बोफा सिक्योरिटीज का यह भी मानना है कि आगे हमें ऑटो मोबाइल, हेल्थ केयर और आईटी जैसे सेक्टरों में अर्निंग अनुमानों में कटौती देखने को मिल सकती है। वहीं कम्युनिकेशन सर्विसेज और डिस्क्रीशनरी कंजम्प्शन का आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है।

अमिश शाह का यह भी मानना है कि विदेशी संस्थागत निवेश के नजरिए से 2023 में भारत विकसित देशों की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेगा। लेकिन दूसरे उभरते बाजारों की तुलना में भारत ने विदेशी पैसे का प्रवाह कम रह सकता है।

जानिए कहां हैं कमाई के मौके

कहां हैं निवेश के मौके? इस सवाल पर अमिश शाह का कहना है कि इस समय भारत में प्राइवेट और सरकारी बैंकों, इंश्योरेंस कंपनियों और गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों में निवेश के अच्छे मौके नजर आ रहे हैं। इन सेक्टरों को लोन की मांग में बढ़ोतरी से फायदा मिलेगा। वहीं बोफा सिक्योरिटीज का मानना है कि आईटी, मैटेरियल, एनर्जी और कंज्यूमर डिस्क्रीशनरी का वैल्यूएशन काफी मंहगा नजर आ रहा है।

Nifty साल के अंत तक पार कर सकता है 19000 का स्तर, मिडकैप शेयरों कमाई के अच्छे मौके: समीत चव्हाण

FMCG कंपनियों पर बोफा सिक्योरिटीज की राय है कि इस सेक्टर को कम होती महंगाई और अनुकूल बेस इफेक्ट का फायदा मिलेगा। इसके अलावा रूरल इकोनॉमी में आ रही ग्रोथ से भी इस सेक्टर को फायदा मिल रहा है। अमिश शाह सीमेंट, स्टील और इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर बुलिश हैं। इनका मानना है कि आगामी बजट में सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बड़ा आबंटन कर सकती है। इन सेक्टरों को प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी और ग्रामीण इलाकों में अफोर्डेबल हाउसिंग पर सरकार के फोकस का फायदा मिलेगा। उन्होंने ये भी कहा कि अगर सीमेंट स्टॉक अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो 6 महीने बाद इनमें से मुनाफा वसूली करके बाहर आ जाना चाहिए।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें.

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 13, 2022 4:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।