SUNIL SHANKAR MATKAR
SUNIL SHANKAR MATKAR
ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 18650-18700 के स्तर काफी अहम हैं। अगर निफ्टी इस लेवल को पार कर लेता है तो फिर इसमें हमें 19000 का स्तर देखने को मिल सकता है। इस साल के अंत तक ही निफ्टी 19000 का ये माइलस्टोन हासिल करता दिख सकता है। Angel One के समीत चव्हाण ने ये बातें मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कही हैं। समीत चव्हाण की राय है कि इस समय हमको कुछ खास थीम्स (खास कर मिड और स्मॉलकैप स्पेस की खास थीम्स) पर नजर रखनी चाहिए। मिडकैप स्पेस में आगे हमें और तेजी आती दिखेगी।
निफ्टी आईटी इंडेक्स को 29000 –28500 के जोन में अच्छा सपोर्ट
स्टॉक मार्केट का 15 सालों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले समीत च्वहाण ने इस बातचीत में आगे कहा कि बीते हफ्ते के आखिरी हिस्से में आईटी शेयरों में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली। लेकिन उम्मीद है कि निफ्टी आईटी इंडेक्स को 29000 –28500 के जोन में अच्छा सपोर्ट मिलेगा।
बैंक निफ्टी का ओवर ऑल स्ट्रक्चर मजबूत, आगे भी जारी रहेगी तेजी
क्या बैंकिंग शेयरों की तेजी आगे भी रहेगी जारी? इस सवाल का जवाब देते हुए समीत चव्हाण ने कहा कि टेक्निकल नजरिए से देखें तो Bank Nifty हायर हाईज हायर लोज के साइकिल में दिख रहा है। ये बाजार में पॉजिटिव डेवलपमेंट का संकेत है। बैंक निफ्टी के वर्तमान सेटअप से इसमें आगे भी तेजी कायम रहने की उम्मीद दिख रही है। बैंक निफ्टी के लिए 43000-42900 पर पहला सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, 42550-42500 पर दूसरा बड़ा सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, दूसरी तरफ फ्रेश ब्रेकआउट से निफ्टी बैंक के लिए नियर टर्म में ऊपर की तरफ 44000-44500 की ओर जाने के रास्ते खुल गए हैं। बैंक निफ्टी का ओवर ऑल स्ट्रक्चर मजबूत नजर आ रहा है। ऐसे में किसी भी गिरावट में खरीदारी के मौके तलाशने चाहिए।
निफ्टी साल के अंत तक 19000 का स्तर कर सकता है पार
क्या निफ्टी साल के अंत तक 19000 का स्तर पार कर सकता है? इस सवाल का जवाब देते हुए समीत चव्हाण ने कहा कि निफ्टी के डेली टाइम फ्रेम चार्ट पर नजर डालें तो ये अपने 20-day EMA के अहम सपोर्ट के ऊपर नजर आ रहा है जो 18450 के पिछले स्विंग हाई के करीब है। ऐसे में निफ्टी जब तक क्लोजिंग बेसिस पर 18400 –18300 के नीचे नहीं जाता तब तक इसमें गिरावट की संभावना नहीं है। ऐसे में निफ्टी में आने वाली किसी भी गिरावट को नई तेजी पकड़े के पहले होने वाली मुनाफा वसूली ही समझना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी के लिए 18650 – 18700 का स्तर काफी अहम है इस पर नजरें रहनी चाहिए। अगर निफ्टी इस स्तर को पार करके मजबूती दिखाता है तो फिर इस साल के अंत तक निफ्टी में हमें 19000 का स्तर भी पार करता दिख सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।