Get App

30,000 से पहले 20,500 का लेवल दिखा सकता है निफ्टी, प्राइवेट बैंकों के शेयरों में बढ़ सकती है बिकवाली - सुशील केडिया

सुशील केडिया ने कहा कि 24500 का स्तर नहीं टूटता तो भी बाजार में मंदी का ही रुझान है। फिलहाल प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में कमजोरी दिख सकती है। आने वाले सत्रों में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक में बिकवाली बढ़ सकती है। निफ्टी 20000 की ओर गिरावट आने पर बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के स्टॉक्स में 40 परसेंट की गिरावट दिख सकती है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 18, 2025 पर 9:03 AM
30,000 से पहले 20,500 का लेवल दिखा सकता है निफ्टी, प्राइवेट बैंकों के शेयरों में बढ़ सकती है बिकवाली - सुशील केडिया
बाजार में जारी मंदी के रुझान को देखने को हुए सुशील केडिया ने कहा कि आगे टाटा स्टील, नालको और हिंडाल्को जैसे शेयरों में बिकवाली बढ़ सकती है

ईरान को लेकर कुछ बड़ा होने वाला है। ट्रंप का ये बयान बाजार पर भारी पड़ा। इसकी वजह से बाजार आज नर्वस नजर आया। निफ्टी करीब फिसलकर 24900 के नीचे आ गया। बैंक निफ्टी में भी दबाव नजर आया। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट दिखाई दी। इधर क्रूड में भी उछाल नजर आया। वहीं बाजार के हालातों पर Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए कहा कि बाजार में ऐसे हालात में निफ्टी में 30,000 से पहले 20,500 का स्तर दिख सकता है। उन्होंने कहा कि निफ्टी कहां जायेगा इस पर मेरी राय जाननी है, तो मेरा ऐसा मानना है कि पहले निफ्टी में 20500 का स्तर दिखेगा बाद में 30000 तक भी इंडेक्स जायेगा।

फिलहाल है मंदी का रुझान, प्राइवेट बैंक हो सकते हैं कमजोर

उन्होंने कहा कि तेजी वाली मंदी के लिए 24500 के स्तर का टूटना यहां महत्वपूर्ण माना जायेगा। लेकिन जब तक 24500 का स्तर नहीं टूटता तो भी मंदी का ही रुझान है। इस लिहाज से प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में मुझे कमजोरी नजर आ रही है। आने वाले सत्रों में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक में बिकवाली बढ़ सकती है।

बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व में दिख सकती है बड़ी गिरावट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें