ईरान को लेकर कुछ बड़ा होने वाला है। ट्रंप का ये बयान बाजार पर भारी पड़ा। इसकी वजह से बाजार आज नर्वस नजर आया। निफ्टी करीब फिसलकर 24900 के नीचे आ गया। बैंक निफ्टी में भी दबाव नजर आया। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट दिखाई दी। इधर क्रूड में भी उछाल नजर आया। वहीं बाजार के हालातों पर Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए कहा कि बाजार में ऐसे हालात में निफ्टी में 30,000 से पहले 20,500 का स्तर दिख सकता है। उन्होंने कहा कि निफ्टी कहां जायेगा इस पर मेरी राय जाननी है, तो मेरा ऐसा मानना है कि पहले निफ्टी में 20500 का स्तर दिखेगा बाद में 30000 तक भी इंडेक्स जायेगा।