Get App

कितना महंगा है Nifty? Zerodha के Nikhil Kamath ने 2 इंडिकेटर्स के जरिये बताई हकीकत

जिरोधा के निखिल कामत ने कहा, भले ही भारत का प्रमुख इक्विटी इंडेक्स (Nifty50) अपने रिकॉर्ड हाई से 16 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है, फिर भी यह दुनिया के सब से महंगे स्टॉक मार्केट्स में से एक है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 26, 2022 पर 10:00 AM
कितना महंगा है Nifty? Zerodha के Nikhil Kamath ने 2 इंडिकेटर्स के जरिये बताई हकीकत
निखिल कामत, कोफाउंडर, जिरोधा

Zerodha cofounder Nikhil Kamath : भले ही भारत का प्रमुख इक्विटी इंडेक्स निफ्टी50 (Nifty50) अपने रिकॉर्ड हाई से 16 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है, फिर भी यह दुनिया के सबसे महंगे स्टॉक मार्केट्स में से एक है। जिरोधा (Zerodha) और ट्रू बेकॉन के कोफाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) ने ट्विटर के जरिये यह बात कही है।

कामत ने कहा, भारत के बारे में कई बातें कही जा सकती हैं, लेकिन एक बात तय है कि हम ऐतिहासिक प्राइस मल्टीपल्स की तुलना में सस्ते बाजार नहीं हैं।

1. इंडेक्स पीई रेश्यो (Index PE ratio)

निफ्टी फिलहाल 19.9 के पीई मल्टीपल (PE multiple) पर ट्रेड कर रहा है, जो एसएंडपी 500 (S&P 500) के 18.95 और निक्केई 225 (Nikkei 225) के 18.79 से ज्यादा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें