Nifty Outlook: 18 अगस्त को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, क्या GST सुधार और ट्रंप-पुतिन मीटिंग का दिखेगा असर?
Nifty Outlook: पिछले छह हफ्तों की गिरावट के बाद गुरुवार को खत्म सप्ताह में निफ्टी इंडेक्स 24,600 के ऊपर बंद हुआ। जानिए सोमवार, 18 अगस्त से शुरू हो रहे हफ्ते में निफ्टी की चाल कैसी रहेगी और कौन-से लेवल अहम रहेंगे।
एक्सपर्ट के मुताबिक, जब तक निफ्टी 24,337 से ऊपर है, सेंटीमेंट बुलिश रहेगा।
Nifty Outlook: भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को खत्म कारोबारी सप्ताह में लगातार छह हफ्तों से चली आ रही गिरावट पर ब्रेक लगाया। हफ्ते के दूसरे हिस्से में रफ्तार धीमी रही, लेकिन प्रमुख सूचकांक ऊपरी लेवल पर टिके रहे और साप्ताहिक आधार पर 1% से अधिक चढ़कर 24,600 के ऊपर बंद हुए।
नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि गुरुवार को बाजार में क्या खास हुआ।
गुरुवार को कैसी थी बाजार की चाल
निफ्टी 50 पूरे हफ्ते सीमित दायरे में रहा और शुक्रवार को होने वाली ट्रंप-पुतिन बैठक से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। गुरुवार को इंडेक्स ने उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद 24,631 पर केवल 11 अंकों की बढ़त के साथ बंद किया। ब्रॉडर मार्केट ने निराश किया। निफ्टी मिडकैप 0.7% टूटा, जबकि स्मॉलकैप 0.6% गिरा।
लिस्टिंग और अर्निंग्स पर फोकस
प्राइमरी मार्केट में JSW Cement का शेयर 14 अगस्त को अस्थिर शुरुआत के बाद इश्यू प्राइस से 0.63% नीचे बंद हुआ। बाजार में इसका वैल्यूएशन ऊंचा माना जा रहा है। वहीं, कमाई के मोर्चे पर जून तिमाही के नतीजे काफी हज तक उम्मीद के मुताबिक रहे। लेकिन, कंपनियों की कमजोर कमेंट्री के चलते अर्निंग्स में कटौती की गई।
FII का दबाव और घरेलू समर्थन
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) लगातार शॉर्ट पोजीशन बनाए हुए हैं, जिससे बाजार का सेंटीमेंट कमजोर रहा। गुरुवार को भी FPIकैश मार्केट में नेट सेलर रहे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने खरीदारी से समर्थन दिया। इस बीच, अमेरिका ने भारत से कुछ निर्यातों पर 25% अतिरिक्त शुल्क लगाया, हालांकि मौजूदा छूटें बरकरार रखीं।
पॉजिटिव फैक्टर्स और GST उम्मीदें
रिकॉर्ड म्यूचुअल फंड इनफ्लो और खुदरा महंगाई दर (CPI) में गिरावट जैसे सकारात्मक कारकों के बावजूद बाजार सीमित दायरे में फंसा रहा। अब निवेशकों की नजर सितंबर में होने वाली GST काउंसिल मीटिंग पर है, जहां संभावित बदलाव बाजार को राहत दे सकते हैं।
निफ्टी पर एक्सपर्ट की क्या राय है?
HDFC सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी के अनुसार, बाजार की हालिया एक्टीविटीज रेंज-बाउंड मूवमेंट को दिखाती है, क्योंकि ट्रेडर्स लंबे वीकेंड पर होने वाले अहम भू-राजनीतिक घटनाक्रम का इंतजार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि निफ्टी ने वीकली चार्ट पर एक पॉजिटिव कैंडल बनाई है, जिससे पिछले छह हफ्तों की गिरावट का सिलसिला टूटा है। 24,300-24,200 के स्तर पर मौजूद क्लस्टर सपोर्ट किसी भी गिरावट के खिलाफ मजबूत कुशन का काम कर सकता है। हालांकि, 24,700 के ऊपर लगातार बने रहने से शॉर्ट-टर्म में 25,000 तक तेजी का रास्ता खुल सकता है।
24,337 से ऊपर सेंटीमेंट बुलिश
LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि जब तक निफ्टी 24,337 से ऊपर है, सेंटीमेंट बुलिश रहेगा। उनके अनुसार, ऊपर की ओर रेजिस्टेंस 24,660 और 24,850 पर है, जबकि 24,337 से नीचे जाने पर फिर से गिरावट शुरू हो सकती है।
एंजेल वन के राजेश भोसले ने बताया कि निफ्टी 50 ने 100-DEMA वापस हासिल कर लिया है और गिरावट का सिलसिला थाम लिया है। हालांकि, लंबा वीकेंड आने से पहले भू-राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर बाजार दबाव में बना हुआ है।
उनका कहना है कि इस समय 24,650-24,750 का दायरा बड़ा रेजिस्टेंस है। इसके ऊपर ब्रेकआउट मिलने पर अगले हफ्ते नई तेजी शुरू हो सकती है और 25,000 तक का रास्ता खुल सकता है। नीचे की ओर, 24,500 शुरुआती सपोर्ट है। वहीं, 24,400-24,350 का स्तर क्रिटिकल सपोर्ट के तौर पर देखा जा रहा है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।