Credit Cards

Nifty Outlook: 28 अगस्त को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: निफ्टी ने मंगलवार को 24,800 सपोर्ट के नीचे बंद हुआ। यह 14 अगस्त के बाद इसका सबसे निचला स्तर है। एक्सपर्ट से जानिए कि गुरुवार 28 अगस्त के कारोबारी सत्र में निफ्टी की चाल कैसी रहेगी और कौन से लेवल और फैक्टर अहम रहेंगे।

अपडेटेड Aug 27, 2025 पर 8:51 PM
Story continues below Advertisement
एक्सपर्ट के मुताबिक, निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड कमजोर बना हुआ है।

Nifty Outlook: निफ्टी का बुधवार को गणेश चतुर्थी की छुट्टी से पहले मंगलवार को काफी कमजोर प्रदर्शन रहा। यह कमजोर शुरुआत के बाद 24,800 के अहम सपोर्ट लेवल से नीचे फिसल गया और 50-दिन के EMA से भी नीचे बंद हुआ। कारोबार खत्म होने तक इंडेक्स 256 अंक टूटकर 24,712 पर आ गया, जो 14 अगस्त के बाद का सबसे निचला स्तर है।

अब गुरुवार को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी और कौन-कौन से लेवल और फैक्टर अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि मंगलवार को बाजार में क्या खास हुआ था।

ऑटो-FMCG हैवीवेट्स ने दी थी थोड़ी राहत


मंगलवार ओवरऑल मार्केट कमजोर था। लेकिन, ऑटो और FMCG हैवीवेट्स जैसे आयशर मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति और आईटीसी ने इंडेक्स को कुछ सहारा दिया। इसके उलट श्रीराम फाइनेंस, सन फार्मा और टाटा स्टील जैसे शेयर दिन के बड़े लूजर्स रहे थे।

निफ्टी FMCG को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और पीएसयू बैंक सबसे ज्यादा गिरावट में रहे। ब्रॉडर मार्केट में भी दबाव देखा गया, जहां निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.62% और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 2% से अधिक गिर गए।

किस वजह से आई थी बड़ी गिरावट

इक्विटी मार्केट में गिरावट की वजह थी, अमेरिका द्वारा भारत पर अतिरिक्त शुल्क लगाना। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% अतिरिक्त शुल्क लगा दिया है, जिससे कुल ड्यूटी 50% हो गई। यह 27 अगस्त से लागू हुई है।

वहीं, ग्लोबल मार्केट के सेंटीमेंट को झटका तब लगा, जब ट्रंप ने फेड गवर्नर लिसा कुक को मॉर्टगेज डॉक्यूमेंट्स फर्जीवाड़े के आरोप में बर्खास्त कर दिया। साथ ही, कई देशों को डिजिटल सर्विस टैक्स के जवाब में चिप एक्सपोर्ट पर पाबंदी लगाने की धमकी दी।

अब किन फैक्टर पर रहेगी बाजार की नजर

भारतीय बाजार बुधवार को गणेश चतुर्थी की छुट्टी पर बंद था। आने वाले एक्सपायरी सेशन और वैश्विक घटनाक्रमों के मद्देनजर अस्थिरता बढ़ सकती है। निवेशक इस पर नजर रखेंगे कि क्या भारत पर लगाए गए सेकेंडरी टैरिफ को टाला जाता है, क्योंकि ऐसा होने पर निकट भविष्य में बाजार की धारणा सुधर सकती है।

अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट (Scott Bessent) ने इसका संकेत भी दिया। उनका कहना है कि मौजूदा व्यापारिक तनाव के बावजूद अमेरिका आखिर में भारत के साथ आ जाएगा। उन्होंने पीएम मोदी और ट्रंप के बीच अच्छे रिश्ते का भी हवाला दिया।

निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय

HDFC Securities के नागराज शेट्ठी के अनुसार, निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड कमजोर बना हुआ है। मुख्य सपोर्ट लेवल 24,600 और 24,400 पर हैं। हालांकि, अगर इंडेक्स 24,900 के ऊपर स्थायी रूप से बना रहता है, तो निकट अवधि में शॉर्ट कवरिंग शुरू हो सकती है।

LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि इंडेक्स पर बिकवाली तब तक हावी रहेगी, जब तक यह 24,850 के नीचे ट्रेड करेगा। डाउनसाइड में करेक्शन 24,150 या उससे भी नीचे तक जा सकता है।

Stocks to Watch: गुरुवार 28 अगस्त को फोकस में रहेंगे ये 11 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

HDFC Securities के नंदीश शाह ने कहा, "अगर निफ्टी 24,673 से नीचे गिरता है, तो यह अगले सपोर्ट 24,340 की ओर और फिसल सकता है। ऊपर की ओर, 24,900 तत्काल रेजिस्टेंस के रूप में काम करेगा।"

SAMCO Securities के ओम मेहरा के मुताबिक, सपोर्ट 24,600 (100-SMA) और 24,500 पर है। वहीं, रेजिस्टेंस लगभग 24,900-25,000 के आसपास है, जहां शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेजेज हैं। जब तक इंडेक्स इन लेवल्स को फिर से हासिल नहीं करता, तब तक आउटलुक कमजोर बना रहने की आशंका है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।