Nifty Outlook: निफ्टी ने शुक्रवार को अस्थिर कारोबार के बीच इंट्राडे निचले स्तर से रिकवरी की और लगातार तीसरे सत्र में बढ़त दर्ज की। इंडेक्स 7 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 24,741 पर लगभग फ्लैट बंद हुआ। हालांकि वीकली बेसिस पर निफ्टी में 1.28% की बढ़त रही।