Nifty Outlook and Strategy : दमदार GDP आंकड़ों ने बाजार में भरा जोश, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Stock market news: आज PSU बैंक और कैपिटल मार्केट शेयरों में रफ्तार देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं। साथ ही ऑटो, मेटल, डिफेंस और NBFCs शेयरों में भी तेजी है। लेकिन हेल्थकेयर और FMCG पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है

अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 11:52 AM
Story continues below Advertisement
Nifty Trend : उम्मीद है कि इस हफ्ते निफ्टी 26,700 से 25,600 की रेंज में मिले-जुले से पॉज़िटिव रुझान के साथ ट्रेड करेगा। वीकली रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) अपनी रेफरेंस लाइन से ऊपर बना हुआ है

Nifty Strategy : दमदार GDP आंकड़े से बाजार में जोश देखने को मिल रही है। निफ्टी 80 अंकों की तेजी के साथ 26,300 के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक निफ्टी आज पहली बार 60,100 के पार निकला है। साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। सिल्वर में जोरदार तेजी से हिंदुस्तान जिंक भागा है। आज ये शेयर करीब 3 फीसदी चढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार है। वहीं मुथुट फाइनेंस लाइफ हाई पर है। साथ ही नवीन फ्लोरीन में रौनक है। भारती एयरटेल, इंडस टावर्सस वेदांता और पेटीएम भी भागे हैं।

आज PSU बैंक और कैपिटल मार्केट शेयरों में रफ्तार देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं। साथ ही ऑटो, मेटल, डिफेंस और NBFCs शेयरों में भी तेजी है। लेकिन हेल्थकेयर और FMCG पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है।

निफ्टी पर टेक्निकल व्यू


जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज़ के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि हाल के चार्ट पैटर्न बताते हैं कि बड़ा अपट्रेंड बना हुआ है। उनके मुताबिक हफ्ते की शुरुआत में गिरावट या फ्लैट ओपनिंग हो सकती है, लेकिन इसके बने रहने की उम्मीद नहीं है। उन्हें उम्मीद है कि निफ्टी शुरुआत में 26,460–26,550 की ओर बढ़ेगा, जिसके बाद 26,900–27,200 अगला टारगेट होगा। नीचे की तरफ,26,090 से नीचे गिरने पर 25,860/25,700 या 25,300 का लेवल भी दिख सकता है।

एंजेल वन में टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले का कहना है कि 14 महीने से ज़्यादा इंतज़ार के बाद, निफ्टी ने आखिरकार पिछले हफ़्ते एक नया हाई बनाया। हालांकि, इस माइलस्टोन के बावजूद, मार्केट में कोई बड़ा जश्न नहीं हुआ, क्योंकि मार्केट 26,300 ज़ोन के आस-पास कंसोलिडेट होता रहा। डेली चार्ट पर, स्ट्रक्चर अच्छा बना हुआ है। इंडेक्स ने हायर टॉप और हायर बॉटम का अपना क्रम बनाए रखा है। साथ ही यह अपने अहम शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है। यह एक अच्छा संकेत है।

खास बात यह है कि पिछले हफ़्ते, निफ्टी ने 20 DEMA को बचाए रखा और एक हायर बॉटम बनाया। सबसे बड़ी बात बुधवार की मज़बूत बुलिश कैंडल थी, जिसके बाद इसके ऊपरी सिरे के पास कंसोलिडेशन हुआ,जो समय के हिसाब से करेक्शन और आने वाले सेशन में अपट्रेंड के जारी रहने का संकेत देता है। आगे चलकर, बुधवार की बुलिश कैंडल का मिडपॉइंट( 26,000) तत्काल सपोर्ट का काम कर सकता है, जबकि 25,850 के पास कैंडल का निचला सिरा एक मज़बूत स्ट्रक्चरल बेस दिखाता है, जो पिछले हफ़्ते के लो के साथ मेल खाता है। ऊपर की तरफ़, एक बार जब निफ्टी 26,300 से ऊपर टिके रहने में कामयाब रहेगा तो हमें उम्मीद है कि इंडेक्स में बड़े पैमाने पर खरीदारी की रफ़्तार दिखेगी और यह जल्द ही यह 26,500–26,700 के लेवल की ओर बढ़ेगा।

एक्सिस सिक्योरिटीज में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च (हेड टेक्निकल डेरिवेटिव्स) राजेश पालवीय का कहना है कि निफ्टी ने पिछले हफ़्ते का अंत 135 अंकों की बढ़त के साथ किया। वीकली चार्ट पर, इंडेक्स ने लोअर शैडो के साथ एक छोटी बुलिश कैंडल बनाई, जो निचले लेवल पर आई खरीदारी का संकेत है। इंडेक्स ने 14 महीने बाद इंट्राडे ट्रेडिंग में 26,310 का नया ऑल-टाइम हाई भी दर्ज किया, लेकिन यह उस लेवल से ऊपर नहीं टिक सका। इस लेवल से ऊपर एक निर्णायक क्लोजिंग 26,500 से 26,700 रेंज की ओर और बढ़त का रास्ता खोल सकती है।

नीचे की तरफ 26,000 से 25,886 ज़ोन (20-डे SMA) एक अहम सपोर्ट बैंड बना हुआ है। 26,350 से ऊपर बढ़ने पर 26,500 से 26,700 की तरफ तेजी आ सकती है, जबकि 26,000 से नीचे ब्रेक होने पर 25,850 से 25,600 की तरफ बिकवाली हो सकती है।

उम्मीद है कि इस हफ्ते निफ्टी 26,700 से 25,600 की रेंज में मिले-जुले से पॉज़िटिव रुझान के साथ ट्रेड करेगा। वीकली रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) अपनी रेफरेंस लाइन से ऊपर बना हुआ है, जिससे चल रहे पॉज़िटिव मोमेंटम को और मज़बूती मिल रही है।

बैंक निफ्टी व्यू

लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट्स में रिसर्च हेड अंशुल जैन का कहना है कि बैंक निफ्टी का स्ट्रक्चर भी इस हफ़्ते में 60,000 की और जाने का इशारा कर रहा है। अगर मोमेंटम बना रहा तो इसके ऊपर बने रहने की अच्छी संभावना है। वीकली EMA थोड़े खिंचे हुए हैं, फिर भी डेली और 75-मिनट EMA ट्रेंड को सपोर्ट करते रहेंगे और 60,500 की ओर बढ़ने के लिए एक प्रोपेलर का काम करेंगे। जब तक खास रेफरेंस पॉइंट नहीं टूटते, बड़ा सेटअप मज़बूती से बुलिश बन रहेगा। खासकर अगर इंट्राडे ब्रेड्थ स्थिर रहे तो 59,450 के पास पिछले ऑल-टाइम हाई की ओर कोई भी गिरावट लॉन्ग जोड़ने का एक अच्छा मौका देगी।

 

Tobacco stocks fall : ITC और गॉडफ्रे फिलिप्स में गिरावट, सरकार के भारी लेवी के प्रस्ताव ने दिखाया असर

 

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।